ssnews जिला विकास निधि से 7.20 लाख रुपये का (सी. सी. रोड)का भूमि पूजन ,, अरूण सिंह चौहान अध्यक्ष जिला पंचायत बिलासपुर द्वारा किया गया,,,
स्वराज संदेश सीपत। ग्राम पंचायत खम्हरिया दादी अम्मा दरगाह में जिला विकास निधि से 7.20 लाख रुपये का (सी. सी. रोड)का भूमि पूजन में मुख्य अतिथि के रूप में आदरणीय अरूण सिंह चौहान अध्यक्ष जिला पंचायत बिलासपुर, एवं श्रीमति नूरी दिलेंन्द्र कौशिल जिला पंचायत सदस्य बिलासपुर, दिलेंन्द्र कौशिल , जनपद पंचायत के सदस्य के प्रतिनिधी लक्ष्मी साहू, सरपंच श्रीमती गुलाब बाई, मोहनलाल पाटनवार, इकबाल खान, रियाज अशरफी, नजीर मोहम्मद आदि समस्त सरपंच, पंचगढ़ एवं ग्रामवासी बड़ी संख्या उपस्थित हुए।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment