ssnews पुलिस विभाग के एसआई साहू व एबीवीपी सदस्यों ने दिखाई दरियादिली राहगीरों की मदद



सीतापुर पुलिस विभाग के एएसआई गोविंद साहू व एबीवीपी ने दिखाई दरियादिली राहगीरों की मदद
स्वराज संदेश रायपुर। सीतापुर पुलिस विभाग के एएसआई गोविंद साहू ने कुछ राहगीरों की मदद कि जो राहगीर है वह कोरोनावायरस से महराष्ट्र से झारखंड रांची कमाने के लिए गए थे जहां उनके कुछ मित्रों के द्वारा अपने स्थान छोड़ देने के कारण वह लाचार हो गए और लाचार हो जाने के बाद वह वापस महाराष्ट्र जाना चाहे लेकिन विडंबना यह थी कि उनके पास जाने तक के पैसे नहीं थे और जब वह सीतापुर में कल रात से प्रतीक्षालय में अपना समय व्यतीत कर रहे थे इसकी जानकारी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कुछ सदस्यों को मिलते हैं उन्होंने इसकी सूचना सीतापुर पुलिस विभाग को दी जिसमें एएसआई गोविंद साहू और एबीवीपी ने तुरंत राहगीरों को  लगभग ₹3000 का योगदान कर राहगीरों को महाराष्ट्र तक जाने के लिए उनकी सहायता की गई ऐसी मानवता की मिसाल सीतापुर पुलिस विभाग के गोविंद साहू ने दिखाई और
साथ में ABVP किशन उपाध्याय ने सहयोग किया।
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY