ssnewsटीकाकरण केंद्र तक गाड़ी नहीं पहुंचने ,,,पर लकवाग्रस्त बुजुर्ग को कांधे में लाकर टिका लगवाते दिखे ,,,, जनपद सभापति,,,


टीकाकरण केंद्र तक गाड़ी नहीं पहुंचने पर लकवाग्रस्त बुजुर्ग को कांधे में लाकर टिका लगवाते दिखे : जनपद सभापति अश्वनी यदु।
स्वराज संदेश रायपुर। आज के समय मे कई नेता ऐसे भी है जो निःस्वार्थ भाव से  वास्तव में जनहितैषी होते है और जरूरतमंद लोगों का सेवा करना ही अपना कर्म समझते है।ऐसे ही एक युवा नेता पंडरिया जनपद का सभापति है जो लोगों के बीच अपना मिशाल पेश कर रहा है। युवा नेता अश्वनी यदु ने आज एक बुजुर्ग को कंधो के सहारे हॉस्पिटल तक ले जाकर कोरोना बचाव का टीका लगवाया। इतना ही नही इस युवा नेता के द्वारा लोगों की सेवा के लिए स्वयं के व्यय पर मुफ्त में एम्बुलेंस भी चला रहा है जो चौबीस घंटे एमरजेंसी सेवा के लिए खड़ा रहता है।
युवा नेता के इस कार्य का चर्चा जिला में आज हर कोई करता है। यह दृश्य विकासखंड पंडरिया अंतर्गत  ग्राम जैतपुरी का है जहाँ इस युवा नेता ने  एक वृद्ध पुरुष को कंधो के सहारे ले जाकर टीकाकरण कराया ।


Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY