ssnewsथाना क्षेत्र के कुछ ही किलोमीटर दूरी पर अवैध रूप से कच्ची शराब की बिक्री बेधडक जारी , अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने सैकड़ो लोगो ने थाना प्रभारी को दिया ज्ञापन
थाना क्षेत्र के कुछ ही किलोमीटर दूरी ग्राम सुकुलकारी में अवैध रूप से कच्ची शराब (महुआ) बिक्री बेधडक जारी
, अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने सैकड़ो लोगो ने थाना प्रभारी को दिया ज्ञापन
00 पूरा मामला जहाँ अवैध शराब बेचने वाले से हुआ था गांव वालों का विवाद जिसके बाद ही गांव में तनाव का माहौल पैदा हुआ वही 112 ने दो युवकों को थाना लाया जबकि स्वास्थ्य केन्द्र लें जाना चाहिए तो दोनो युवक को थाना में ही रखा गया जो 112 संचालक द्वारा घोर लापरवाही उजागर होता है पीड़ित युवक का शरीर खून से लथपथ था , साथ ही युवक के परिजनों ने लगाया आरोप थाने के अंदर दोनों युवकों की पुलिस ने की पिटाई ।
00 अवैध कच्ची शराब पर लगाम न लगा पाने के कारण ही महोल खराब के लिए क्षेत्र के थाना प्रभारी हैं जिम्मेदार ग्रामीणों का आरोप सुनते ही नही है
00विवाद के बाद गांव वालों ने किया था पचपेड़ी थाना का घेराव जिसमें मस्तूरी ,मल्हार चौकी प्रभारी ने स्वम सम्भाला मोर्चा तब जाकर हुआ माहौल शान्त
00 गांव के लोगो ने लगाया पुलिस वालों के ऊपर आरोप कच्ची शराब बेचने वालों से है थाना से लेनदेन तभी तो पीड़ित व्यक्ति से किया है मारपीट और अभद्र भाषा का प्रयोग
00 पचपेड़ी क्षेत्र में बिकता हैं खुलेआम कच्ची शराब थाना के सामने ही होता है अवैध शराब का परिवहन फिर भी मूक दर्शक बन बैठे हुए हैं थाना प्रभारी प्रवीण सिह राजपूत
पचपेड़ी। ग्राम सुकुलकारी थाना पचपेडी तहसील मस्तुरी जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़ में अवैध रूप से कच्ची शराब की बिक्री जोरो शोरो से चल रही है । जिसको ग्राम में शराब बिक्री करने से मना करने पर भी नहीं मान रहा है । और अवैध बिक्री करने वाले कोचिया के द्वारा गांव वालो को अपशब्द का प्रयोग कर गाली गलौच एवं मारपीट, जान से मारने की धमकी दिया जाता है। जिससे गांव में शांति भंग हो चुकी है। साथ ही आम साधारण नागरिको को बहुत ही विकट परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । महिलाओं को भी उस रास्ते से गुजरने पर मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। गांव में रोज कुछ न कुछ वैमनुष्यता एवं आक्रोश पैदा हो रहा है। आस पास के नागरिक द्वारा शराब पीने के लिए भीड़ इक्कठा बना रहता है। जिससे वैश्विक महामारी कोविड 19 फैलने की पुर्ण सम्भावना बना हुआ है । सभी समस्या को देखते हुए थाना प्रभारी पचपेड़ी को ज्ञापन के द्वारा तत्काल कार्यवाही करने अवगत कराया गया है। परंतु दो दिन बीत जाने के बाद भी कार्यवाही नही हो पा रही है। यदि आगे कार्यवाही नही करने पर हम सभी लोग बड़े अधिकारी के पास जाकर कार्यवाही करने के लिए ज्ञापन देने मजबूर हो जायेगे ग्रमीणों का मांग तत्काल कार्यवाही करे थाना प्रभारी वही ग्रामवासी ने अवैध कच्ची शराब बेचने वाले बिचौलिया का नाम भी दिया है 1. तेरस यादव ( मुरू) पिता छहुरा 2. मनीराम यादव पिता खीखराम यादव 3. ताराचंद यादव पिता मनहरण 4. रोहित पिता रामप्रसाद 5. अजय यादव पिता घासी यादव 6. तिलकराम महिलागे पिता भगाउ राम 7. अनिता बाई पति चैतराम 8. गंगाप्रसाद पिता सुखीराम 9. भोला पिता चैतू 10. विसम्हर पिता चैतू इन सभी लोगो के ऊपर कार्यवाही करने की मांग किया है ग्रामवासी सुकुलकारी अब देखना है कि थाना प्रभारी प्रवीण सिंह राजपूत कार्यवाही करते हैं कि दिखावा क्योंकि इनका अभी तक कोई बड़ी उपलब्धि नही है कच्ची शराब रोकथाम के नाम पर।
जब इस मामले में पचपेड़ी थाना प्रभारी को जानकारी के फोन लगाया गया तो उठाया ही नही
Previous article
Next article

Leave Comments
Post a Comment