ssnews देवरीखुर्द में आयोजित "शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम" में छात्रों ने लिया विकसित भारत का संकल्प,,,,
स्वराज संदेश मस्तूरी देवरीखुर्द। शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला, देवरीखुर्द में धूमधाम से "शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम" का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्कूल में नए प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को पाठ्यपुस्तकें वितरित की गईं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। कार्यक्रम में छात्रों को ‘विकसित भारत के संकल्प’ में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का भी आह्वान किया गया।
नवागंतुकों को मिलीं किताबें, संकल्प से जोड़ा
शाला प्रवेशोत्सव में नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत के साथ ही विद्यार्थियों का उत्साह देखते ही बन रहा था।
प्रधानाचार्य श्रीमति साधना प्रधान ने बच्चों को संबोधित करते हुए शिक्षा के महत्व पर जोर दिया और उन्हें मन लगाकर पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया। मंच संचालक शिक्षकद्वय यादव और पांडेय ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया। इस दौरान, छात्रों को एसएमडीसी अध्यक्ष रवि बरगाह ने अपने उद्बोधन में समझाया कि कैसे विद्यार्थी अपनी शिक्षा और प्रयासों से देश के विकास में योगदान दे सकते हैं, और विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने में उनकी क्या भूमिका हो सकती है।
इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में शाला विकास समिति के अध्यक्ष रवि बरगाह, शाला प्रबंधन एवं विकास समिति
के सम्मानित सदस्य रामायण शर्मा, एस.पी. सिंह , श्रीमती सृष्टि सिंह और श्रीमती संतोषी भोई सहित स्कूल के सभी शिक्षकगण और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर नए विद्यार्थियों का स्वागत किया
Previous article
Next article

Leave Comments
Post a Comment