ssnews 22 नवम्बर को मस्तूरी के बालक शाला में होगा राउत नाचा का भव्य आयोजन,गढ़वा बाजा और मोहरी के धुन में यदूवंशीयो के टोली करेंगे शौर्य प्रदर्शन।

22 नवम्बर को मस्तूरी के बालक शाला में होगा राउत नाचा का भव्य आयोजन,गढ़वा बाजा और मोहरी के धुन में यदूवंशीयो के टोली करेंगे शौर्य प्रदर्शन।
स्वराज संदेश मस्तूरी - रावत नाच महोत्सव मस्तूरी में यादव समाज के तत्वावधान में 22 नवंबर शुक्रवार को मस्तूरी के शासकीय बालक उ.मा.विद्यालय के प्रांगण में आयोजित किया गया है, मस्तूरी रावत नाच महोत्सव में प्रदेश भर के यदुवंशी अपने कला ,कौशल एवम झांकी के द्वारा अपना शौर्य प्रदर्शन कर लोगो को मंत्रमुग्ध करेंगे ,इस आयोजन को देखने के लिए मस्तूरी क्षेत्र सहित अन्य क्षेत्रों के लोग भी हजारो की संख्या मे आकर देर रात तक इस आयोजन का आनंद लेते है ,आयोजन में प्रथम पुरस्कार 15000 रुपये, द्वितीय को 11000/- तृतीय को 7000/-रुपये ,चतुर्थ को 5000/- व पंचम को 4000 रुपये षष्ठम को 3000/-रुपये सप्तम को 2000/-रुपये एवंअन्य सभी के लिए सांत्वना पुरस्कार 1001/- रखा गया है।इसकी तैयारी रावत नाच महोत्सव मस्तूरी के पदाधिकारियों के द्वारा युद्ध स्तर पर कर रहे हैं।
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY