ssnews जन्म दिवस पर पंकज पाटले ने स्कूल के बच्चों के साथ मनाया जन्मदिन किया पुस्तक वितरण,,
जन्म दिवस पर पंकज पाटले ने स्कूल के बच्चों के साथ मनाया जन्मदिन
मस्तूरी ।पचपेड़ी निवासी पंकज पाटले के जन्म दिन के अवसर पर शासकीय प्राथमिक शाला केंवतरा के सभी बच्चों को जूता मोजा और पुस्तक का वितरण किया गया इस खुशी के अवसर पर कन्या पचपेड़ी के संकुल प्राचार्य दिनेश कुर्रे, संकुल शैक्षिक समन्वयक सुरेंद्र रात्रे, शासकीय प्राथमिक शाला केंवतरा के प्रधान पाठिका श्रीमती कविता जोशी, ग्राम केंवतरा के सरपंच मंगलचंद पाटले, माध्यमिक विद्यालय के प्रधान पाठक सुशील कुमार तामरे, शिक्षक कमलेश रात्रे, ओमप्रकाश सिंह, राकेश निर्मलकर, शिक्षिका श्रीमती हेम कुमारी बंजारे, श्रीमती प्रीति सोनी व गणमान्य ग्रामवासी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment