ssnews दो मोटरसाइकिल सवार को माजदा चालक ने मारी जबरदस्त टक्कर ,पुलिस ने पीड़ितों को पहुंचाया स्वास्थ केंद्र

स्वराज संदेश मस्तूरी ।माजदा और दो मोटरसाइकल में भिड़त माजदा cg 10ab 1874मस्तूरी से बिलासपुर जा रहा था तभी मस्तूरी किरारी मेन रोड  स्थित पंडित तालाब के पास बिलासपुर से मस्तूरी वापस आ रहे दो मोटर साइकिल सवार  प्लेटिन गाड़ी cg 10 ej 7075 सवार और प्लसर गाड़ी सवार cg10 an6048 को   लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए टक्कर मार दिया  माजदा चालक ने जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया घटना की सूचना मिलते हैं  मौके पर मस्तूरी पुलिस पहुंचे घायलों को उपचार के लिए मस्तूरी स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है साथ ही उपस्थित ग्रामीण में बताया कि  मस्तूरी निवासी शीतल निर्णेजक का नाम बता रहे हैं जो मस्तूरी के जोधरा चौक में फल्ली बेचने का काम करता है दूसरा बाइक सवार का नाम पता नहीं चलता है।
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY