ssnews भाजपा प्रत्याशी तोखन साहू लगातार दो दिनों से कर रहे हैं मस्तूरी क्षेत्र में जनसंपर्क आम लोगों से मांग रहे आशीर्वाद,,,
भाजपा प्रत्याशी तोखन साहू लगातार दो दिनों से कर रहे हैं मस्तूरी क्षेत्र में जनसंपर्क आम लोगों से मांग रहे आशीर्वाद
विकास के नाम पर दे वोट- साहू
स्वराज संदेश मस्तूरी। भाजपा प्रत्याशी तोखन साहू का दो दिवसीय जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत पहले दिन सीपत क्षेत्र गावों संपर्क करने बाद दूसरे दिन मस्तूरी के टिकारी ,बकरकुदा, बुड़ीखर,विद्या डीह, कुटेला धाम, ठाकुरदेवा , खपरी,ओखर,गिधपुरी ,मचहा,के आस पास के गावों में लगातार आम मतदाताओ से मिलकर मांग रहे हैं आशीर्वाद कर रहे विकास की बात भाजपा की मोदी सरकार लगातार आम लोगो के लिए कर रहे हैं काम जैसे की उज्ज्वल योजना के तहत गैस सिलेंडर वितरण,प्रधान मंत्री आवास योजना ,मुफ्त चावल ,जल जीवन योजना से आम लोगो को पानी पिलाने का काम कर रही है मोदी सरकार आम जन मानस खुश हैं साथ ही कहा भगवान राम जो विगत पांच सौ सालों से टेंट में विराजमान थे करोड़ो लोगो की आस्था थी की भव्य मंदिर निर्माण करा कर भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा किया गया ऐ वही कांग्रेस है जिसने भगवान राम जी की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण तक स्वीकार नही किया उक्त जनसंपर्क मे भाजपा प्रत्याशी तोखन साहू, डा कृष्णमूर्ति बांधी पूर्व मंत्री छ ग शासन, राजकुमार सिंह, बीपी सिंह,विजय अंचल मंडल अध्यक्ष मस्तूरी,राज कुमार साहू मल्हार मंडल अध्यक्ष,धर्मेंद्र कोसले,राजेश्वर भार्गव जिला पंचायत सभापति, एस कुमार मनहर,रामनारायण भारद्वाज, धरम भार्गव, हरगोविंद माहेश्वरी, सोनू तिवारी,अशोक दिनकर, राजा चौबे,रंजीत सिंह,राज कुमार मधुकर, साजन पंजवानी,प्रकाश अवस्थी,अरविंद साहू,मिस्टर इंडिया,हीरो सोनवानी,सुभाष टंडन,रामकुमार यादव,सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता रहे उपस्थित।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment