ssnews जैत स्तंभ चौक के पास सतनामी समाज के वरिष्ठ जनो के उपस्थित मे फहराया गया शान से तिरंगा झंडा,,,
स्वराज संदेश मस्तूरी।आज ग्राम पंचायत किरारी के जैत स्तंभ चौक में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर बड़े शान से फहराया गया तिरंगा झंडा उक्त अवसर पर सतनामी समाज के वरिष्ठ जनो के उपस्थित मे फराया गया तिरंगा झंडा ,परदाऊवा सोंन्डरे,परमेश्वर सुमन , सुन्दर राय , पंचकुमार सुमन , मनिष सोन्डरे , कमोद राय , संतोष बर्मन , कमलेश बघेल, रामशरन पाटले , लालजी गेंदले , अमनराज सुमन, सौरभ सुमन , गुलशन सुमन, हिरेन्द राय , आशीष सोंन्डरे ,।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment