ssnews सांदीपनी ने मनाया हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल हुए सरपंच ,सभापति ,थाना प्रभारी,,,,
सांदीपनी ने मनाया हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस समारोह ।
स्वराज संदेश मस्तूरी - पेंडी स्थित सांदीपनी पब्लिक स्कूल में 75 वें गणतंत्र दिवस समारोह गरिमामय वातावरण में मनाया गया। समारोह के इस अवसर पर मुख्य अतिथि दामोदर कांत मस्तूरी नगर पंचायत सभापति, विशिष्ठ अतिथी के रूप में मस्तूरी थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार आनंद, ग्राम पंचायत पेण्ड्री के संरपंच प्रीत. चन्द्राकार द्वारा ध्वजारोहण किया गया।
सभापति दामोदर कांत मुख अतिथी की आसंदी से अपना उद्बोधन देते हुए कहा कि इस क्षेत्र में शिक्षा के स्तर को उन्नत करने में सांदीपनी एकेडमी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उद्बोधन के इसी क्रम में थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार ने बताया कि देश के नागरिकों में चारित्रिक उत्थान व नैतिकता का निर्माण करने में शैक्षणिक संस्थानों की सराहनीय योगदान रहा।
सांदीपनी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य देबोज्योति मुखर्जी में ने अपने उद्बोधन सभी में सभी बाब अभ्यागतों का स्वागत करते हुए कहा कि संविधान में उल्लेखित कारे कर्तव्यों का निर्वहन पूरी ईमानदारी से करना ही सच्ची राष्ट्रभक्ति का उदाहरण है।
समारोह के दौरान सांदापनी एकेडमी की विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, नर्सिंग महाविद्यालय प्राचार्य महेन्द्र वर्मन, आंतरिक समन्वयक श्रीमती सेनख़ातिर सेल्वी , शिक्षा महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. रीता सिहं, आई टी आई व फॉर्मेसी महाविद्यालय प्रमुख सुनील प्रजायती, यू.जी. महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. नीरज खरे तथा प्रशासनिक प्रमुख श्री दिनेश शर्मा, संजीव साहू के साथ सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका सुश्री नेहा यादव ने किया।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment