ssnews छत्तीसगढ़ अजाक्स जिला GPM का अनुकरणीय पहल, जीपीएम में एसटी एससी के छात्रों लिए कोचिंग सेंटर स्थापना का कार्य किया जा रहा है,,
अजाक्स जिला GPM
का अनुकरणीय पहल
स्वराज संदेश बिलासपुर जीपीएम।अजाक्स अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही में जरुरत मंद गरीब प्रतिभावान विद्यार्थियों के लिये निःशुल्क कोचिंग केंद्र की शुरुवात कर रहे है यह सम्माननीय अजाक्स सदस्यों का सामाजिक सरोकार की भावना है जो इस पुनीत कार्य को अंजाम देने जा रहे हैं
फलस्वरूप कोचिंग केंद्र के रूप में विकसित करने का विचार आया है बीच बीच में हमारे प्रशासनिक अधिकारीयों के हुनर स्किल और मोटिवेशन का उपयोग करेंगे आप सभी महानुभावों का आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन इन बेहद गरीब बच्चो को ऊपर उठाने में मिलेगा यह एक बड़ी उम्मीद है
इस बाबत जे पी पुष्प प्राचार्य डाइट अजाक्स जिलाध्यक्ष जीपीएम ने बताया कि बच्चों के रहन सहन और जीविका को उन्होंने घूम घूम कर देखा है आंसू छलक आयेंगे क्षेत्र के ये बच्चे इतने पिछड़े हैं कि इनसे मिल कर खुद समझ जाएंगे इसलिए यह कदम रुकेगा नही हमारे अजाक्स के कर्मठ साथियों के कुशल मार्गदर्शन और सहयोग से एवं हमारे शीर्श नेतृत्व की प्रेरणा से इस कोचिंग सेंटर स्थापना का कार्य किया जा रहा है इस उत्कृष्ट कार्य के लिए
gpm कलेक्टर को सूचित किया गया और आमंत्रित किया गया है उन्हे भी यह कार्य बहुत पसंद आया है उनका मार्गदर्शन जिस प्रकार डाइट को मिलता रहा है उसी प्रकार इस कोचिंग सेंटर को भी मिलता रहेगा उनका कुछ सुझाव था जिसे एड किया गया है
पुष्प ने SC ST के अधिकारी कर्मचारियों सहित ajaks के सभी साथियों से अनुरोध किया है कि वे दिनांक 28-01-2024 दिन रविवार को दोपहर 12 बजे इस कोचिंग सेंटर का उद्घाटन है आप सब अधिकारी कर्मचारी और पधाधिकारी गण कोचिंग सेंटर के उद्गाटन अवसर पर आएं और आशीर्वचन और मार्गदर्शन से इस कार्य को सम्बल दे साथ ही यदि संभव हो तो आर्थिक सहयोग भी करें कार्यक्रम में अजाक्स के प्रांताध्यक्ष डॉ लक्मण भारती मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रांतीय महासचिव पी एल महिपाल प्रांतीय सचिव डा अमित मिरी एवं प्रांतीय संगठन सचिव जितेन्द्र पाटले उपस्थित रहेंगे कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रांतीय महासचिव जे पी पुष्प करेंगे
बच्चे आयेंगे की नही मिलेंगे की नही ऐसी शंका थी पर अब तक कोचिंग प्राप्त करने 200 एसटी एससी और 60 बीपीएल पंजीकृत हो चुके है जोकि दो पाली में अध्ययन कराने की योजना है| प्रथमतया यह कोचिंग व्यापम आधारित परीक्षाओं के लिए और NEET तथा JEE के लिये होगी आगे इसका विस्तार CG PSC एवं UPSC के लिये भी किया जायगा।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment