ssnews आखिर क्या कर रहे हैं संकुल केंद्र प्रभारी निरीक्षण करने पहुंचे ब्लॉक के अधिकारी,ड्यूटी में तैनात शिक्षक स्कूल से हो गया था फरार
औचक निरीक्षण में खुली शासकीय स्कूलों की पोल....कई स्कूल मिले बंद तो वही कई स्कूल के शिक्षक रहे नदारत, बीईओ मस्तूरी ने की छापेमारी, वेतन काटने के निर्देश
स्वराज संदेश मस्तूरी ।- बिलासपुर जिले के मस्तूरी विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने सहायक विकासखंड खंड शिक्षा के साथ विकासखंड के आधा दर्जन से अधिक स्कूलों का मंगलवार को औचक निरीक्षण किया इस दौरान हैरान करने वाले नजारे देखने को मिले, कई स्कूल में तो ताला जड़ा था तो कई स्कूल के शिक्षक नदारत मिले, जब खण्ड शिक्षा अधिकारियों ने जानकारी जुटाई तो पता चला ज्यादातर दिन ऐसा ही माज़रा रहता है, सरकारी स्कूल की नौकरी करने वाले शिक्षकों को बच्चों के भविष्य की कोई परवाह नही है उन्हें केवल परवाह है तो अपने वेतन से, शिक्षा की अलग जगाने का जो जिम्मे उन्हें मिला है उससे वह मुहँ फेर चुके है तभी तो उन्हें अपनी जिम्मेदारी का कोई मलाल ही नही है। ग़ौरतलब है मंगलवार को मस्तूरी विकासखंड के बीईओ अश्वनी भारद्वाज और एबीईओ योगेश कौशिक, सहयोगी सी एस नौरेके क्षेत्र के प्राथमिक शाला गोपीयापारा मस्तूरी, प्राथमिक शाला किसान परसदा, प्राथमिक शाला एवं पूर्व माध्यमिक शाला भिलाई, प्राथमिक शाला एवं पूर्व माध्यमिक शाला रलिया के औचक निरीक्षण पर 1:30 बजे निकले थे, जहाँ प्राथमिक शाला गोपियापारा मस्तूरी में कुल दर्ज संख्या 107 में 40 बच्चे उपस्थित मिले। पदस्थ शिक्षक 03 में 02 उपस्थित 01 शिक्षक अवकाश पर थे। मध्यान्ह भोजन में चावल एवं दाल ही पकाये गए थे, सब्जी आचार एवं पापड नही मिले। शाला के प्रधान पाठिका सीता यादव एवं समूह जीवन ज्योति महिला स्व सहायता समूह को नोटिस जारी किया गया है। प्राथमिक शाला किसान परसदा बंद पाया गया। पूर्व में भी निरीक्षण के दौरान उक्त शाला बंद मिला था। पदस्थ शिक्षक संख्या 07 में से सभी किरण एक्का प्रधान पाठक, अमृत लाल पाली, अमरज्योति खाण्डे, ब्रजेश मण्डलोई, रूद्ध प्रताप सिंह पटेल, अनुरंजन कुजुर एवं बेरोनिका तिग्गा को नोटिस जारी कर 01 दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया गया है। वही प्राथमिक शाला एवं पूर्व माध्यमिक शाला भिलाई के प्रधान पाठक सुनील बड़ा नदारद मिले आशा बांधड़े अनुपस्थित पाये गये। कनिष्ट प्राथमिक शाला रलियां सभी शिक्षक उपस्थित मिले। पू.मा.शाला रलियां में पदस्थ रमेश कुमार ताम्रकार संकुल शैक्षिक समन्वयक लगातार पिछले 04 दिनो से अनुपस्थित मिले। संकुल शैक्षिक समन्वयक मटियां के द्वारा शास. प्राथ. शाला टिकरापारा सरसेनी का अवलोकन किया गया जिसमें दादू राम कैवर्त सहायक शिक्षक एल. बी. एवं किशोर कुजुर प्रधान पाठक अनुपस्थित पाये गये। दोनो का 01 दिन का वेतन काटने नोटिस जारी किया गया। योगेश कुमार कौशिक स.वि.खं. शिक्षा अधिकारी मस्तूरी के द्वारा शास. प्राथ.शाला जयरामनगर का निरीक्षण किया गया। जिसमें सभी शिक्षक उपस्थित मिलें एवं शाला का संचालन सफलता पूर्वक करते पाया गया है। मामले में सभी अनुपस्थित शिक्षकों का वेतन काटने निर्देश दिए गए है।
एक दिन में ही उठ गया पर्दा...
शिक्षा विभाग में शहरी क्षेत्र को छोड़कर ग्रामीण क्षेत्रो में शिक्षकों की ऐसी ही मनमानी आम तौर पर देखने को मिलती है, कई स्कूलों में हो व्यवस्था अच्छी तरह से संचालित होती है लेकिन कई स्कूलों में तो केवल मध्यान भोजन का वितरण कराकर ही छुट्टी कर दी जाती है, शिक्षा विभाग कही उस दिन क्या पढ़ाई हुई और क्या नया सिखने को मिला यह सवाल बच्चों से पूछे तो उन लापरवाह और शिक्षा के पेशे की गरिमा को धूमिल करने वालो की आसानी से पहचान कर सकती है, जिसके आधार पर उनका वेतन और रिपोर्ट कार्ड तैयार कर उन्हें पुरस्कृत किया जा सकता है ताकि शिक्षा गुणवत्ता और नवाचार की बात बेमानी न निकले।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment