ssnews सरपंच ने चांद रूपयो के लालच में कोलवासरी को दिया नियम विरुद्ध शासकीय जमीन , उसी जमीन के किनारे से जाते हैं बच्चे पढ़ने स्कूल ,,,,




सरपंच ने चांद रूपयो के लालच में कोलवासरी को दिया नियम विरुद्ध शासकीय जमीन , उसी रास्ते से जाते हैं बच्चे पढ़ने स्कूल 

सरपंच और कोलवासरी वाले का ऐसा मितानी की, सरकारी जमीन को ही कोलवासरी वाले के पास नाम करवा  दिया,अब  पर रोक लगाने ग्रामीण शासकीय कार्यालयों का चक्कर लगा रहे हैं।

बिना अनुमति लिए ही सैकड़ो ट्रक मुरूम  निकाल कर ले गए कोलवासरी  संचालक  शासकीय जमीन को बना दिया तालाब ,खनिज विभाग के अधिकारी मस्त सो रहे हैं।

मस्तूरी।ग्राम पंचायत भनेसर के सरपंच एवं सचिव के द्वारा मोटी रकम लेकर शासकीय भूमि ख0नं0 96, 97 कुल रकबा 2.66 एकड को ग्राम पाराघाट की निजी भूमि ख0नं0 777, 788 कुल रकबा 2.74 एकड को फेर बदल किया जा रहा है ,जिसमें  तत्काल रोक लगाने ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने मस्तूरी एसडीएम सहित जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है, पुरा मामला यह है कि ग्राम पंचायत भनेसर के सरपंच गीता निषाद, उप सरपंच ईश्वरी सोनी एवं सचिव विवेक सिंह राठौर के द्वारा ग्राम पंचायत भनेसर की शासकीय भूमि ख0नं0 96,97 कुल रकबा 2.66 एकड   बेस कीमती जमीन को मोटी रकम लेकर ग्राम पाराघाट की सरपंच ने निजी भूमि ख0नं0 777, 788 कुल रकबा 2.66 एकड को फेर बदल करके होराइजन कोल बेनीफिकेशन प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी के पास अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी किया है, जिसमें रोक लगाने के लिए आपत्ति ग्राम वासियों भनेसर के द्वारा मस्तूरी एसडीएम मैं आवेदन दिया गया है तथा  सरपंच के खिलाफ ग्राम में आक्रोश बना हुआ है और ग्राम भनेसर में किसी प्रकार घटना घटित होने की संभावना तथा ग्राम में शांति भंग होने की संभावना है जिसके कारण उक्त भूमि में तत्काल रोक लगाना आवश्यक है यदि उक्त भूमि की नामांतरण में रोक नही लगायी जाती हैं तो ग्राम में लड़ाई-झगडा होने की संभावना है जिसे देखते हुए उक्त भूमि में रोक लगाया जाना न्यायहित में आवश्यक है।कह कर गांव के ग्रामीणों ने मस्तूरी एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है।


Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY