ssnews आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अ.जा. प्रकोष्ठ धरम धार्गव के नेतृत्व मे ग्राम संवाद कराया गया जिसमे 60 लोगो ने आम आदमी पार्टी में लिया सदस्यता,,,,

स्वराज संदेश मस्तूरी।आज आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ( अ.जा. प्रकोष्ठ) धरम धार्गव  के नेतृत्व मे ग्राम सुकुलाकारी मे योगेश कुर्रे के द्वारा ग्राम संवाद कराया गया दिल्ली ,पंजाब में  जिस तरह से सरकार कार्य कर रहा है वह बहुत ही सराहनीय है जिसके कारण केजरीवाल के नीतियों से प्रभावित हो कर मरकम खरे, अजित भार्गव,राजा बंजारे,ट्राविज खांडेकर समेत लगभग 60 अन्य लोगो ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा  उक्त ग्राम संवाद मे प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष ( अ. जा प्रकोष्ठ) हीरो देव सोनवानी, मीडिया प्रभारी संदीप कुर्रे , सर्कल प्रभारी उमेश कुर्रे, आशीष टंडन,  उपेश टंडन  एवं  कार्यकर्त्ता गण उपस्थित थे।
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY