ssnews प्रशासनिक अधिकारियों के सामने रोज गुजर रही ओवर लोडिंग डस्ट से भारी गाड़ियां वह तो दिखाई नहीं देता है प्रशासनिक अधिकारियों को पर दोपहिया वाहन चालकों का काट रहे हैं हर रोज अधिकारी चालान




ओवरलोडिंग  डस्ट से भरे गाड़ियां मौत बनकर दौड़ रही है मस्तूरी क्षेत्र के सड़कों पर

ट्रेलर ने पीछे से बाइक सवार को लिया चपेट में बाइक सवार महिला की मौत,दो घायल,ग्रामीणों ने किया चक्काजाम,मस्तुरी थाना क्षेत्र की घटना
पुलिस प्रशासन की समझाइस के बाद चक्का जाम हुआ समाप्त मिली जानकारी  के अनुसार प्रशासन ने 25000 और वाहन मालिक एक लाख रुपए दिया परिवार को आर्थिक सहायता


प्रशासनिक अधिकारियों के सामने रोज गुजर रही ओवर  लोडिंग डस्ट से भारी गाड़ियां वह तो दिखाई नहीं देता है  प्रशासनिक अधिकारियों को पर दोपहिया वाहन चालकों का काट रहे हैं हर रोज  अधिकारी चालान

ट्रेलर ने पीछे से बाइक सवार को लिया चपेट में बाइक सवार महिला की मौत,दो घायल,ग्रामीणों ने किया चक्काजाम,मस्तुरी थाना क्षेत्र की घटना

ग्रामीण ने किया तकरीबन 6 घंटे चक्का जाम
मुआवजा और ओवर लोडिंग गाड़ियों को बंद करने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया चक्का जाम
मिली जानकारी के  अनुसार प्रशासन और वाहन मालिक ने दिया पीड़ित पक्ष को मुआवजा

स्वराज संदेश मस्तुरी -थाना क्षेत्र के ग्राम जयरामनगर मोहरसाय चौक के आगे गतौरा रोड में पीछे से ट्रेलर ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया जिससे बाइक में सवार एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वही दो लोग घायल हो गए है। जिसे मस्तूरी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया है। मिली जानकारी के अनुसार मस्तूरी थाना क्षेत्र के ग्राम जयरामनगर मोहरसाय चौक के आगे शाम 6:30 के आसपास गतौरा तरफ से जयरामनगर की ओर जा रही ट्रेलर क्र.HR 39 f 1967 के चालक ने गतौरा की ओर से बाइक सवार साप्ताहिक बाजार जयरामनगर जा रहे थे तभी पीछे से आ रही ट्रेलर ने बाइक को पीछे से ठोकर मार दिया जिससे बाइक में सवार महिला संतोषी बाई पात्रे पति गुलाल पात्रे उम्र 37 वर्ष ग्राम किसान परसदा की ट्रेलर के टायर के कुचलने से शरीर दो भागो में बट गई जिसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वही बाइक चला रहे मृतिका का बेटा अविनाश पात्रे एवं एक अन्य महिला घायल हो गई जिसे मस्तूरी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है। वही ट्रेलर चालक घटना उपरांत ट्रेलर को मौके पर छोड़कर मौके से फरार हो गया है। जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों एवं ग्रामीणों ने अपनी मांगों को लेकर गतौरा से जयरामनगर जाने वाली मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर दिया गया है, जहां मौके पर जिले से भारी पुलिस बल तैनात थे।
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY