ssnews चकरबेढ़ा,भूमिपूजन मे पहुंचे विधायक बांधी के नेतृत्व में 38 लोगों ने ली भाजपा की सदस्यता,,,,
चकरबेढ़ा,भूमिपूजन मे पहुंचे विधायक बांधी के नेतृत्व में 38 लोगों ने ली भाजपा की सदस्यता
स्वराज संदेश मस्तूरी । मस्तूरी विधानसभा में भाजपा की सुनामी आ गई है पहले सीपत के हिंडाडीह में 107 खपरी में 1000 ,बिनौरीडीह में 120 किसान परसदा में 168 लोगों को भाजपा की सदस्यता के बाद अब चकरबेढ़ा में 38 लोगों ने भाजपा की सदस्यता दिला कर दूसरी पार्टियों को स्तब्ध कर दिया है
रविवार को ग्राम चकरबेढ़ा के 38 लोगो काग्रेस के खोखले दावों से नाराज होकर भाजपा प्रवेश कर लिया इस दौरान मस्तूरी विधायक डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी ने उन्हें भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई रविवार को मस्तूरी विधायक कृष्णमूर्ति बांधी ग्राम चकरबेढ़ा
में चबूतरा निर्माण का भूमि पूजन करने पहुंचे थे इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री के 9 साल के कार्यकाल की प्रशंसा की और भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाई,
कार्यक्रम के दौरान मस्तूरी विधायक डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी ने कहा कि अब सभी का विश्वास कांग्रेस से उठने लगा है कांग्रेस फर्जी प्रमाण पत्र के सहारे नौकरियां बांट रही है अनुसूचित जाति वर्ग के अधिकारों का हनन हो रहा है यही कारण है कि पहले गांव के गांव और बड़ी संख्या में लोग भाजपा की सदस्यता ले रहे हैं।उन्होंने कहा कि
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment