ssnews मस्तूरी एसडीएम ने किया कार्यवाही चावल घोटाले के आरोप में महिला समूह को किया निलंबित,,,

चावल घोटाले मामले में ग्राम पंचायत धनगांव के अनामिका महिला स्व सहायता समूह को किया गया निलंबित।
स्वराज संदेश मस्तूरी। जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत धनगांव में ग्रामीणों ने चावल घोटाले की शिकायत मस्तूरी एसडीएम महेश शर्मा से किया था जिसको त्वरित कार्रवाई करते हुए मस्तूरी एसडीएम ने तत्काल मस्तूरी फूड इंस्पेक्टर अजय मौर्या को इसकी जांच सौंपी थी, फूड इंस्पेक्टर के द्वारा जांच के दौरान पाया गया कि कि शा. उचित मूल्य दुकान में खाद्यान्न की कुल प्राप्ति एवं वितरण की गणना करने पर बचत शेष स्टाक के विरूद्ध भौतिक सत्यापन में मौके पर खाद्यान्न में कमी पाया गया एवं 600.29 क्विंटल चावल, 9.90 क्विंटल शक्कर 7.65 क्विंटल रिफाइंड नमक की कमी पाई गई। जिस पर उचित मूल्य दुकान धनगंवा-402002032 के संचालनकर्ता एजेंसी अनामिका महिला स्व सहायता समूह के सदस्यों एवं उनके परिजनों द्वारा 600.29 क्विंटल चावल, 9.90 क्विंटल शक्कर, 7.65 क्विंटल रिफाइंड नमक को गबन करते हुए आर्थिक लाभ प्राप्त किया गया है एवं सार्वजनिक वितरण के निःशुल्क चावल एवं नमक तथा सब्सिडी दर पर प्राप्त शक्कर की काला बाजारी की गई है। जिस पर तत्काल संज्ञान में लेते हुए फूड इंस्पेक्टर द्वारा इन्हें निलंबित कर जन सुविधा की दृष्टि से समीपस्थ शासकीय उचित मूल्य दुकान मल्हार में आगामी आदेश पर्यंत अस्थाई रूप से संलग्न किया है।
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY