ssnews रोड बनाकर भूल गए हैं अधिकारी ,मरम्मत के लिए लगा रहे हैं ग्रामीण ,जिला प्रशासन से गोहार फिर भी नही बना रोड ,हर रोज पार कर रहे मौत के गड्ढों को लोग,,,

8 ग्राम पंचायतों को जोड़ने वाली 8 किलोमीटर की सड़क का है बुरा हाल।

स्वराज संदेश मस्तूरी। जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत लावर से होकर कोनी, आकडीह, सरसेनी, मटिया तक पहुंच मार्ग की बहुत ही जर्जर स्थिति है, यह सड़क दस वर्ष पहले पीडब्ल्यूडी के द्वारा निर्माण कराया गया था सड़क बनाने के बाद पीडब्ल्यूडी के अफसर इस सड़क को भूल गए, नतीजा यह है कि 10 वर्षों से सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई है आसपास के 8 ग्राम पंचायत का एक यही मुख्य मार्ग है। अब सड़क की खराब स्थिति की वजह से आमजनों को आवागमन के साथ-साथ स्कूली बच्चों को भी बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। सड़कों में बड़े-बड़े गड्ढे होने की वजह से आए दिन घटना दुर्घटना होती ही रहती है। गुस्साए ग्रामीणों ने इस सड़क की समस्या को लेकर कई बार विभागीय अफसरों को लिखित में आवेदन भी दे चुके हैं लेकिन सड़क की सुध लेने कोई विभागीय अधिकारी नहीं आए कुछ महीने पूर्व ही ग्राम पंचायत के महिला समूहों ने जनदर्शन में इस सड़क की शिकायत बिलासपुर कलेक्टर से भी किए हैं।ग्राम पंचायत भोठीडीह, लावर, कोनी, इटवा, पाली, सरसेनी, मटिया यही ग्राम पंचायत के लोग इस रोड से आवागमन करते हैं।
गर्मी में धूल तो बरसात में कीचड़ से होते हैं परेशान।
ग्राम पंचायत लावर के उप सरपंच महेंद्र महीलांगे ने बताया कि सड़क के गड्ढे से परेशान तो ग्रामीण है ही साथ ही गर्मी के मौसम में धूल और बरसात के मौसम में कीचड़ से ग्रामीण परेशान रहते हैं, पंचायत के सहयोग से कई बार गड्ढों को मिट्टी मुरूम से भरा भी जा चुका है, लेकिन पीडब्ल्यूडी विभाग से कहीं भी कुछ सहयोग और सड़क मरम्मत नहीं कराया गया।
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY