ssnews खनिज विभाग अपने दोनो आंखो में दवाई डालकर आराम फरमा रहे हैं और इधर जोंधरा में जोरो से चल रहा है रेत का अवैध परिवहन,,,,
खनिज विभाग की उदासीनता और कमचोरी की वजह से जोंधरा में हो रहा है रेत का अवैध कारोबार।
पचपेड़ी थाना क्षेत्र में रात हो या दिन चल रहा है रेत हो या मुरूम का लगातार अवैध खनन अधिकारी सोया हुआ है।
स्वराज संदेश मस्तूरी। जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत जोंधरा में शिवनाथ नदी पर बड़े जोरों से रेत का अवैध कारोबार चल रहा है। शाम होते ही लोकल रेत माफियाओं के द्वारा 12से 15 टैक्टर रोजाना रात भर रेत का अवैध खनन करता है, ऐसा नहीं है कि इसकी जानकारी खनिज विभाग को ना हो, खनिज विभाग को बाकायदा इसकी सूचना भी ग्रामीण जनप्रतिनिधियों के द्वारा दी जा रही है लेकिन उनकी उदासीनता और काम चोरी के वजह से रेत माफियाओं पर लगाम नहीं लग पा रहा है जिसके कारण जोंधरा स्थित शिवनाथ नदी पर आए दिन अवैध रेत का कारोबार जोरों से चल रही है। एक ओर जहां छत्तीसगढ़ शासन अवैध खनन के मामले पर उच्च अधिकारियों को आए दिन बड़ी-बड़ी निर्देश जारी कर रहे हैं तो वही उच्च अधिकारियों के ही नीचे में पदस्थ खनिज स्पेक्टरों की उदासीनता के वजह से मस्तूरी क्षेत्र में रेत का अवैध कारोबार बड़े ही जोर पकड़ी है शाम होते ही आसपास के लोकल रेत माफिया ट्रैक्टर्स के माध्यम से रेत का कारोबार क्षेत्र में बड़ी जोरों से कर रहे हैं। आखिर रेत माफियाओं पर खनिज विभाग कब करवाही करेगी या विचारणीय है।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment