ssnews राशी पावर प्लांट की लापरवाही के कारण दुर्घटना कई मजदूर हुकिंग मारते समय झुलसे , हॉस्पिटल में इलाज के लिए कराया गया है भर्ती,,

राशी पावर प्लांट की लापरवाही के कारण दुर्घटना कई लोग हुकिंग मारते समय झुलसे
मजदूरों की सुरक्षा के नाम पर बरत रहे हैं राशी पावर प्लांट लापरवाही कभी भी हो सकता है बड़ी दुर्घटना 



स्वराज संदेश मस्तूरी। राशी पावर प्लांट में आज  पीजीपी में हुकिन मारते समय अचानक मजदूर झुलस  गए जिसकी सूचना आम मजदूरों को लगी  मजदूरों मे भय का माहौल बन गया आस पास अफरा तफरी मच गया जिसके बाद  कंपनी के अधिकार  ने आग में झुलसे हुए लगभग पांच  मजदूरों को महादेवा हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है, मिली सूचना के अनुसार गंभीर रूप से झुलसे हुए हैं  मजदूरों का अभी तक इलाज जारी है। एक मजदूर ने बताया अभी अभी नया  पीजीपी चालू किया गया है लग भग 10से12 दिन ही चालू हुआ है उनका कहना है कि जब पीजीपी में कोयला डालते ही गैस बनकर फट गया गरम गरम कोयले का लावा मजदूरों के ऊपर आ गिरा जिसके चलते ही मजदूर झुलस गए हैं उन मजदूरों के पास उस लावा से बचने के लिए कोई सुरक्षा के उपाय नहीं था न ही  और मजदूरों को दिया जाता है अनहोनी से बचने के लिए कोई भी समान, जिसके कारण ही उन लोग झुलस गए इससे मैं ज्यादा कुछ और नहीं बता सकता क्योंकि मुझे यहां नौकरी करना है ।  

इस मामले में अभी तक किसी को कोई खबर लगने नही दिया है प्लांट के अधिकारी मामले को दबाने मे लगे हुए हैं।
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY