ssnewsपाली में फिर से विराजमान हुए भंवर गणेश, थाने से भक्तिमय आतिशबाजी के साथ ग्रामीणों ने बड़े ही धूमधाम लाया,,,

पाली में फिर से विराजमान हुए भंवर गणेश, थाने से भक्तिमय आतिशबाजी के साथ ग्रामीणों ने बड़े ही धूमधाम लाया।



स्वराज संदेश मस्तूरी ।बिलासपुर जिले के मस्तूरी ब्लाक से कुछ महीने पहले चोरी किए गए भंवर  गणेश की मूर्ति को बिलासपुर पुलिस की टीम ने कड़ी मेहनत जाँच पड़ताल के बाद खोज निकाली थी, प्लानिंग कर चोरों को पकड़ा गया था जो अब सलाखों के पीछे हैं, भंवर गणेश की पौराणिक व ऐतिहासिक मूर्ति को नियमानुसार पूरी करके मस्तूरी पुलिस के द्वारा ग्रामीणों को सौंप दिया गया, मूर्ति को ले जाने ग्रामीण बाजे गाजे के साथ थाना पहुंचे थे, जहां विधि विधान से पूजा अर्चना कर ऐतिहासिक मूर्ति को पुनः उसी मंदिर में स्थापित करने के लिए ग्रामीणों द्वारा बड़े हर्ष और उल्लास के साथ ले जाया गया है, मूर्ति ले जाने के लिए इटवा ,पाली ,कोनी, सरसेनी मस्तूरी आदि गावों से भारी संख्या में ग्रामीण मस्तूरी पहुंचे हुए थे ग्रामीण भक्ति में संगीत से डीजे की धुन पर थिरकते हुए मूर्ति को ले जाते नजर आए ऐतिहासिक मूर्ति भंवर गणेश जी को गाड़ी में सवार करके आगे आगे डीजे और पीछे पीछे सैकड़ो की संख्या में लोग झूमते नाचते नजर आये इनकी ख़ुशी हर्षो उल्लास देखते ही बन रही थी वही इस ख़ुशी के अवसर पर पाली सरपंच प्रतिनिधि योगेश  ने कहाँ की ये हमारे लिए बहुत ही ख़ुशी का पल है क्यों की मूर्ति चोरी होने से गांव वाले बहुत दुखी थे अब सबके चेहरे खिलखिला उठा है वही कोनी सरपंच मनीराम कैवर्त ने बिलासपुर पुलिस को धन्यवाद् ज्ञापित किया है उन्होंने कहाँ की पुलिस की मेहनत का ही नतीजा है जो आज हम ऐतिहासिक मूर्ति को पुनःस्थापित करने जा रहे है इस अवसर पर सरपंच टीकाराम ,जगत केंवट, मनीराम, धन्नू ,अनिल, योगेश ,राकेश ,शोभित, महेश पुजारी, सीताराम, राजकुमार ,रामकुमार, गौचरण, कमलेश,ज्ञानदीप ,राधेश्याम ,दुर्गा ,आदि भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY