ssnewsग्राम पंचायत झलमला में डिस्को डांस प्रतियोगिता का आयोजन हुआ संपन्न,जिलाध्यक्ष ने किया विजेता टीमो को पुरुस्कार वितरण,,,

स्वराज संदेश मस्तूरी सीपत।मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत झलमला (सीपत )। में डिस्को डांस प्रतियोगिता का आयोजन युवाओं के द्वारा किया गया अतिथि के रुप में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश सूर्या, पूर्व सरपंच महेंद्र साहू ,एडवोकेट देव कुमार कनेरी, शिव साहू ,ग्राम पंचायत झलमला के सरपंच मिथिलेश सूर्यवंशी, वरिष्ठ नागरिक कलाम , डोंगरे गुरुजी, रवि खरे, कैलाश ,प्रमोद, बसंत, अरविंद, सुख चंद, रामेश्वर, संतोष एवं हजारों की संख्या में झलमला के ग्रामवासी आसपास से आए हुए प्रतिभागी शामिल हुए! प्रथम विजेता शहजादा ग्रुप खोखरा को ₹10000 एवं मोमेंटो से सम्मानित किया गया! द्वितीय पुरस्कार टक्कर ग्रुप्स सेमरताल जिनको ₹5000 एवं मोमेंटो से सम्मानित किया गया ,वहीं तीसरा इनाम ब्लैक डायमंड को 3000 एवं मोमेंटो से सम्मानित किया गया!
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY