ssnewsग्राम किरारी के सतनामी समाज एवं सामाजिक जनों के सहयोग से गिरौदपुरी धाम जाने वाले श्रद्धालुओं को लगातार 14 वर्षों से खीर पुरी का वितरण किया जा रहा है,,,

स्वराज संदेश मस्तूरी।परम पूज्य गुरु बाबा घासीदास जी की पवित्र  तपोभूमि गिरौदपुरी  धाम में  तीन दिवसीय गुरु दर्शन मेला का आयोजन विगत कई वर्षों से चल रहा है इस मेले में  बड़े दूर दूर से लोग बाबा जी के तपोभूमि में दर्शन करने पहुँच रहे हैं गिरौदपुरी धाम में दूर दूर से अपनी आस्था  पृरी होने पर कई लोग पद यात्रा कर तो कही  भुइयां नापते हुए भी श्रद्धालु अपनी मनोकामना को पूर्ण करने पहुँच रहे गिरौदपुरी धाम में  जहाँ तीन दिवसीय गुरु दर्शन मेला में शामिल हो कर गुरु दर्शन प्राप्त कर रहे हैं गुरु बाबा जी के तपोभूमि गिरौदपुरी में छत्तीसगढ़ राज्य सहित अन्य राज्यो के समाज के लोग पवित्र  तपोभूमि स्थल गिरौदपुरी धाम  में लाखो की संख्या में गुरु दर्शन के लिए सर्व समाज के लोग पहुंच रहे  हैं और अपनी मांगे पूरी कर पा रहे हैं ,गिरौदपुरी जाने वाले श्रद्धालुओं को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शहीद कलेश्वर सुमन कांप्लेक्स सामने करीब 14 वर्षों से लगातार ग्राम किरारी के सतनामी समाज के द्वारा एवं सामाजिक जनों के सहयोग से खीर पूरी का वितरण किया जा रहा है उक्त वितरण कार्यक्रम में मस्तूरी से धरम भार्गव युवा नेता आम आदमी पार्टी मस्तूरी , हीरो सोनवानी, एवं भाजपा अनुसूचित जाति जिला अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सूर्या और युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष विश्वजीत अनंत के द्वारा  गिरौदपुरी जाने वाले श्रद्धालुओं को  खीर पूरी  वितरण किया गया वही कार्यक्रम में विशेष रुप से सहयोग परमेश्वर सुमन ,सुंदर राय, लालजी बर्मन, पंच कुमार सुमन, देव कुमार गोयल ,अमृत टंडन, मनीष कुमार, टीमन बर्मन सुनील सुमन ,अजय सुमन,राकेश सुमन,नवीन बंजारे  अमनराज सुमन समेत बड़ी संख्या में समाज के वरिष्ठ जन व नवयुवकों की टीम उपस्थित थे ।
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY