ssnewsमल्हार में माँ डींडेश्वरी की पूजा अर्चना कर जोगी कांग्रेस ने शुरू किया जोगी जन अधिकार पदयात्रा,अमित जोगी ने दहाड़ा, अमित जोगी को सुनने मस्तूरी में उमड़ा जनसैलाब,,,,
*मल्हार में मां डींडेश्वरी की पूजा अर्चना कर जोगी कांग्रेस ने शुरू किया जोगी जन अधिकार पदयात्रा*
*मस्तूरी में अमित जोगी ने दहाड़ा, अमित जोगी को सुनने मस्तूरी में उमड़ा जनसैलाब,*
*अमित जोगी हुए भावुक कहा जोगी अभी जिंदा, स्व अजीत जोगी के अधूरे सपने को पूरा करूंगा - अमित*
*19 साल में चेहरा बदला पर चरित्र वही, कांग्रेस ने नहीं किया एक भी वादा पूरा - अमित*
*छत्तीसगढ़ की जनता के साथ वादाखिलाफी का परिणाम आगामी चुनाव में भुगतेगी कांग्रेस - अमित*
*ऋचा जोगी का एक ही अपराध स्व अजीत जोगी की बहु है इसलिए किया एफ.आई.आर और फंसाया झूठा - अमित*
स्वराज संदेश मस्तूरी। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी के नेतृत्व में आज बिलासपुर जिले के मस्तूरी विधानसभा के मल्लहार में स्थित प्राचीन मां डींडेश्वरी मंदिर में पूजा अर्चना के साथ जोगी जन अधिकार पद यात्रा का शुभारंभ किया गया। जिसमे हजारों लोग शामिल हुए। इसके पूर्व अमित जोगी ने केंद्र और राज्य में सत्तासीन दोनो राष्ट्रीय राजनीतिक दलों को घेरते हुए और हमला बोलते हुए कहा 19 साल में चेहरा बदला पर चरित्र वहीं है, रमन सिंह के जगह भूपेश बघेल मुख्यमंत्री है पर जिस तरह 15 साल तक भाजपा ने छत्तीसगढ की जनता के साथ धोखा किया और लूटा अब कांग्रेस ने भी चार साल में जनता के साथ वादाखिलाफी किया है। ऐसा कोई सगा नहीं है जिसको इन्होंने ठगा नहीं। पहले मीठ लबरा दारू वाले बाबा ने प्रदेश की जनता को छलने का काम किया अब ठगेश कका ठगने का काम कर रहे है। चार साल में कांग्रेस ने एक भी वादा पूरा नहीं किया, धान खरीदी के नाम में नकली खाद बीज, बारदाना में लूट किया, कमीशनखोरी के रिकार्ड तोड दिए,रिश्वत खोरी चरम पर है, बेरोजगारी, महंगाई, महिला अपराध में बढ़ोतरी हुई है, शराबबंदी के नाम पर धोखा, बेरोजगारी भत्ता के नाम पर धोखा, बुजुर्गो की सामाजिक पेंशन राशि में नहीं किया बढ़ोतरी, बिजली बिल में हाफ के नाम पर धोखा दिया है। उन्होंने कहा भूपेश सरकार से छत्तीसगढ़ की जनता हताश और निराश हो चुकी है। छत्तीसगढ़ की जनता अब दिल्ली से संचालित होने वाली राष्ट्रीय दल कांग्रेस को 2023-2024 में छुट्टी करेगी। इस दौरान अमित जोगी भावुक हुए कहा जो लोग यह सोच रहे है कि मेरे पिता अजीत जोगी के मरने के बाद जोगी पार्टी खत्म हो गई है वे लोग यह मत भूले जोगी अभी भी जिंदा है जोगी पार्टी अपने दम पर चुनाव लडेगी और स्व अजीत जोगी के सपने को पूरा करेगी।*
*पत्नी ऋचा जोगी के विरुद्ध हुए अपराध पर सरकार को आड़े हाथों लेते हुए अमित जोगी ने कहा ऋचा जोगी कोई अपराधी नहीं पर उसका एक ही अपराध है की वह स्व अजीत जोगी की बहु है इसलिए उसके खिलाफ एफ आई आर किया गया और उसे झूठा फंसाया गया है।*
कार्यक्रम को श्रीमती ऋचा जोगी, गीतांजलि पटेल, महेश देवांगन, संतोष गुप्ता ने भी संबोधित किया विधानसभा अध्यक्ष के के निर्णाजक,मालिक राम डहरिया, सत्येंद्र गुलेरी,रामेश्वर गड़ेवाल समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे ।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment