ssnewsजिला पंचायत सभापति राजेश्वर भार्गव ने किया डेढ़ लाख की लागत से बनने वाले रंगमंच का भूमि पूजन,,,
राजेश्वर भार्गव जिला पंचायत सभापति बिलासपुर ने रंगमंच का भूमि पूजन
स्वराज संदेश मस्तूरी। मस्तुरी विधानसभा के ग्राम पंचायत सरसेनी में राजेश्वर भार्गव जिला पंचायत सभापति ने महामाया दाई मंदिर के करीब नया रंगमंच के लिए 1.50 लाख के लागत से बनने वाला रंगमंच का भूमि पूजन किया यह मद डीएमएफ टी मद से स्वीकृत हुआ है उक्त भूमि पूजन कार्यकम में युवा नेता सुभाष टंडन, मालीकराम कैवर्त सरपंच प्रतिनिधि ,बहुर सिंह मरावी ,दुर्गा मरावी ,रामचरण सोल्डे ,विनोद रात्रे ,अनिल पटेल पूर्व सरपंच सहित गांव के वरिष्ठ जनो की उपस्थित में यह भूमि पूजन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment