ssnewsराजेश्वर भार्गव जिला पंचायत सभापति बिलासपुर ने संविधान दिवस के अवसर में ग्राम पंचायत बूढ़ीखार के हायर सेकेंडरी स्कूल में किया साइकिल वितरण,,,
राजेश्वर भार्गव जिला पंचायत सभापति बिलासपुर ने सविधान दिवस के अवसर में ग्राम पंचायत बूढ़ीखार के हायर सेकेंडरी स्कूल में किया साइकिल वितरण
स्वराज संदेश मस्तूरी।मस्तूरी विधानसभा के ग्राम पंचायत बूढ़ीखार के हायर सेकेंडरी स्कूल सरदार तारा सिंह बुध सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय बूढ़ीखार मैं सविधान निर्माता भारत रत्न डॉक्टर साहब भीमराव अंबेडकर जी को नमन करते हुए संविधान दिवस की सभी देशवासी एवं प्रदेश वासियों को बधाई दिए और छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा छात्राओं के लिए स्वरस्वती योजना के तहत 9वी कक्षा के 29 बालिकाओं को साईकिल वितरण और अतिरिक्त कक्ष और शौचालय बनवाने की घोषणा किया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विराजमान हुए राजमहांत राजेश्वर भार्गव सभापति जिला पंचायत बिलासपुर अश्वनी भारद्वाज विकास खंड शिक्षा अधिकारी कौशिक सहायक खंड शिक्षा अधिकारी नोरके लेखापाल, सुभाष टंडन अध्यक्ष राहुल प्रियंका गांधी सेना जिला बिलासपुर गोमती श्याम स्वरूप भैना सरपंच ग्राम पंचायत बूढ़ीखार काशीराम रजक प्राचार्य अवधेश नापित प्रधान पाठक मिडिल स्कूल रूपेंद्र सिंह महिलांगे श्याम यादव श्रीमती नीता हेनरी श्वेता सैमुवल कल्पना टंडन रमेश कुमार कुर्रे रितेश यादव अनोद कमलेश सुमन भूपेंद्रधर दीवान प्रकाश कौशिक संजय महिपाल पुष्पा देवी पांडे व्याख्याता सभी की उपस्थिति में बालिकाओं को साईकिल वितरण किया और संविधान दिवस पर बाबाा साहब भीमराव अंबेडकर को नमन किया गया।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment