ssnews डीएवी पब्लिक स्कूल परसदा में नीति आयोग के सहयोग से अटल टिंकरिंग लैब का उद्घाटन, डीएवी स्कूल सीजी जोन ई रीजनल ऑफिसर ए के खन्ना ने किया,,

अटल टिंकरिंग लैब से विद्यार्थियों की विज्ञान की समझ मजबूत होगी: ए के खन्ना 
स्वराज संदेश मस्तूरी: मस्तूरी ब्लॉक में स्थित डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल परसदा में नीति आयोग के सहयोग से अटल टिंकरिंग लैब बना है जिसका उद्घाटन शनिवार को डीएवी मुख्यमंत्री स्कूल सीजी जोन ई रीजनल ऑफिसर श्री ए के खन्ना ने ने किया। इस मौके पर क्षेत्रीय प्रबंधक ए के  खन्ना ने कहा कि केंद्र सरकार ने इस लैब को इसलिए शुरू किया है कि भारत के स्कूली शिक्षा लेने जा रहे स्कूली छात्रों को आत्मनिर्भरता के साथ साइंस के पहलुओं से जोड़ा जा सके। जिससे वे अपना और अपने स्कूल का नाम रोशन कर सकें।
 केंद्र सरकार शिक्षण  संस्थानों को और अच्छा बनाने के लिए और हर बच्चे को तकनीकी सक्षमता देने के लिए यह सहायता दे रही है। इस आयोजन में स्थानीय नागरिक और स्कूली छात्र-छात्राओं के अलावा अभिभावक भी मौजूद रहे। लैब विशेषज्ञ की ओर से स्कूल प्रबंधन को लैब से जुड़ने वाले फायदे और लैब की उपयोगिता बताई। डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल परसदा वेद में अटल टिंकरिंग लैब आने से छात्र-छात्राएं उत्साहित हैं।
दूसरे स्कूल भी शामिल हो सकेंगे

आयोजन में स्कूल प्रबंधन ने अपने उद्बोधन में कहा कि अटल टिंकरिंग लैब में डीएवी स्कूल के छात्र-छात्राओं के अलावा अन्य स्कूल के छात्र-छात्राएं भी हिस्सा ले सकेंगे। 
क्या है अटल टिंकरिंग लैब
अटल टिंकरिंग लैब भारत सरकार की ओर से देश की शिक्षा व्यवस्था में पेराडाइम शिफ्ट लाने के उद्देश्य से लांच की गई है। ताकि छात्र-छात्राओं को अविष्कार, नए विचार और वैज्ञानिक पहलुओं पर बढ़ावा दिया जा सके। इस लैब के जरिए 3डी प्रिटिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और रोबोटिक्स के नए तरीकों से छात्र छात्राओं को रूबरू होने का मौका मिले।
इस लैब के जरिए छात्र छात्राओं को प्राथमिक शिक्षा के दौरान ही तकनीक के आधुनिकतम प्रारूप से जुड़ने का मौका आसानी से मिल सके। अटल टिंकरिंग लैब को स्थापित करने का सुझाव भारत के नीति आयोग ने केंद्र सरकार को दिया था। जिसके बाद इस लैब को देशभर के स्कूलों में पहुंचाने का काम किया जा रहा है। ताकि बच्चों को प्राथमिक शिक्षा के दौरान ही तकनीकी रूप से मजबूत किया जा सके।
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY