ssnewsसंदीपनी पब्लिक स्कूल के बच्चों ने नेशनल कराते चैंपियनशिप मे जीता 2 रजत पदक 3 कास्य पदक जीता,,,
संदीपनी पब्लिक स्कूल के बच्चों ने नेशनल कराते चैंपियनशिप मे जीता 2 रजत पदक 3 कास्य पदक जीता
स्वराज संदेश मस्तूरी।बिलासपुर बी आर यादव स्टेडियम बहतराई मे 15 और 16 जुलाई तक आयोजित हुई नेशनल कराते चैंपियनशिप मे संदीपनी पब्लिक स्कूल के कुल 26 बच्चों ने भाग लिया था जिसमे वंदितासिंह राज (रजत पदक),समृद्धि राज (रजत पदक) हर्षिता सिंह राज (कास्य पदक) ,दीपिका सिंगवानी (कास्य पदक) , सांशुभ पाटले (कास्य पदक), प्राप्त हुवा संदीपनी पब्लिक स्कूल के बच्चों ने पहली बार नेशनल कराते प्रतियोगिता मे भाग लिया और बहुत ही कम समय मे इसके लिए तैयार हुवे । संदीपनी अकादमी के डायरेक्टर महेन्द्र चौबे ने बच्चों का हौसला उपजाय करते हुवे कहा की बहुत ही हर्ष का विषय है की हमारे संस्था के विद्यार्थी इतने हुंहार है हमे गर्व है इनपे संदीपनी स्कूल के प्रिंसिपल देबोज्योति ने कहा बच्चों मे इतनी प्रतिभा उभर के सामने आयी और गर्व की बात है की हमारे यहा से नेशनल मैडलिस्ट बच्चे निकल रहे है जीन बच्चों को मैडल प्राप्त नहीं हुवा उनको आगे के लिए और मेहनत कर मैडल लाने की बात कही और सभी को बधाई दिए सभी विभाग के एच ओ डी ने भी बधाई दिया और आगे भी और खेलो मे हमारे बच्चे आगे बड़े और मेहनत कर ज्यादा मैडल लाने की बात कही संदीपनी अकादमी एवं संदीपनी स्कूल के सभी स्टाफ भी इस बात से खुश बच्चों का उत्साह वर्धन किया इस प्राइयोगिता के दौरान नर्सिंग डिपार्टमेंट की वाईसप्रिंसिपल आर एस सेल्वी जी ,आई टी आई डिपार्टमेंट के एच ओ डी सुनील प्रजापति एवं बी मृणालिनी का विशेष सहयोग रहा । यह सम्पूर्ण जानकारी स्पोर्ट टीचर लखन लाल देवांगन ने दी और कहा अभी आगे बहुत आयोजन होने वाले है स्कूल गेम्स मे भी हमारे बच्चे स्कूल से आगे जाएगे ।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment