ssnewsसंकुल दर्रीघाट में हुआ बिदाई सह सम्मान समारोह ,राजकुमार मिश्रा हुए सेवा निवृत्त,सेवा काल में ऐसा कार्य करे कि लोग याद करें,आगे का समय समाज के लिए हो,,,
संकुल दर्रीघाट में हुआ बिदाई सह सम्मान समारोह
*राजकुमार मिश्रा हुए सेवा निवृत्त*
*सेवा काल में ऐसा कार्य करे कि लोग याद करें*
*आगे का समय समाज के लिए हो*
स्वराज संदेश मस्तूरी ।संकुल दर्रीघाट के वरिष्ठ प्रधान पाठक राजकुमार मिश्रा, प्रधान पाठक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला लावर के शिक्षा विभाग से अपने अधिवार्षिकी आयु पूर्ण करने पर विभाग के द्वारा सेवानिवृत्त होने पर आज संकुल केंद्र दर्रीघाट में उन्हें सम्मान सह विदाई दिया गया। इस अवसर पर विकासखंड मस्तूरी के सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी एस आर टंडन, आर पी एक्का, संकुल प्रभारी प्राचार्य के मंडल, संकुल समन्वयक सूरज कुमार क्षत्री, संकुल लिमतरा के समन्वयक अरुण जायसवाल, मिश्रा के धर्मपत्नी श्रीमती अरुणा मिश्रा, सहित संकुल दर्रीघाट के विभिन्न शालाओं से बड़ी संख्या में प्रधान पाठक एवं शिक्षक उपस्थित रहे।
सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी टंडन के द्वारा सभी शिक्षकों से आह्वान किया गया की विभाग में उनका कार्य ऐसा हो कि लोग चीर समय तक उन्हें याद करें। वही एक्का ने कहा की मिश्रा अपने आगे का समय समाज सेवा में लगाएं। संकुल प्रभारी प्राचार्य मैडम के मंडल के द्वारा मिश्रा के स्वस्थ जीवन की कामना किये। संकुल समन्वयक सूरज क्षत्री के द्वारा मिश्रा के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए शिक्षा विभाग में उनके लंबे कार्यकाल के बारे में प्रकाश डालें। राजकुमार मिश्रा ने इस सम्मान समारोह के लिए संकुल दर्रीघाट के सभी शिक्षको को धन्यवाद देते हुए अपने शिक्षकीय पेसा के लंबे कार्यकाल को याद किए।सम्मान सह विदाई समारोह में संकुल के शिक्षकों के द्वारा राजकुमार मिश्रा को सम्मान पत्र सह गिफ्ट भेंट किए गए।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment