ssnewsवरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बिलासागुड़ी में 4 नागरिकों को बताओ गुड सेमेरिटर्न "प्रशंसा पत्र" प्रदान कर सम्मानित किया गया,,,


पुलिस ने किया "गुड़ सेमेरिटर्न" का सम्मान एवं यातायात समीक्षा बैठक
स्वराज संदेश बिलासपुर।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,बिलासपुर श्रीमती पारुल माथुर द्वारा विगत दिनों यातायात पुलिस को निर्देश दिए गए थे की सड़क हादसों में घायलों की त्वरित चिकित्सा हेतु सहायता करने वाले ऐसे "गुड़ सेमेरिटर्न" (नेक इंसान) को चिन्हित कर सम्मानित किया जाए।वही बिलासागुड़ी में 4 नागरिकों को बताओ गुड सेमेरिटर्न "प्रशंसा पत्" प्रदान कर सम्मानित किया गया।
जिन्होंने विगत दिनों बिलासपुर मुख्य मार्ग खमरिया बाईपास के पास आ रही टाटा एस को अनियंत्रित हाइवा द्वारा ठोकर मारे जाने पर टाटा एस में सवार चार लोगों को गंभीर रूप से घायल होने पर गुड सेमेरिटर्न द्वारा स्थानीय पुलिस की सहायता करते हुए गाड़ी में फंसे आहट लोगों को बाहर निकालने में मानवीय संवेदना का परिचय देते हुए सहायता की गई।
इसी क्रम में इन्हें, बिलासपुर पुलिस की ओर से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारुल माथुर द्वारा प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर गुड सेमेरिटर्न नसरुद्दीन तखतपुर, मोहम्मद अजमत हुसैन तखतपुर, हबीब अहमद मुंगेली एवं वीरेंद्र सिंह ठाकुर तखतपुर को सम्मानित किया गया, इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर)  उमेश कश्यप, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात)  रोहित बघेल उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) संजय साहू एवं यातायात के निरीक्षक गण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम उपरांत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्रीमती पारुल माथुर द्वारा यातायात के राजपत्रित एवं निरीक्षक, उपनिरीक्षक, सहायक उपनिरीक्षकओं की यातायात समीक्षा बैठक ली गई, जिसमें एजेंडा बिंदु अनुसार सड़क दुर्घटनाओं की जानकारी सड़क दुर्घटना में मृत्य, 3 वर्षीय तुलनात्मक के आधार पर दुर्घटनाओं की रोकथाम संबंधी महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए। जिसमें विशेषकर मस्तूरी,रतनपुर, सीपत के खतरनाक सड़क खंडों पर ध्यान दिए जाने एवं दुर्घटनाओं की रोकथाम संबंधी महत्वपूर्ण मोटर व्हीकल एक्ट के धाराओं एवं प्रावधानों के तहत शहरी थाना एवं देहात थाना स्तरों पर कार्यवाही किए जाने, दुर्घटना के प्रमुख कारणों को देखते हुए, ब्रेथ एनालाइजर, स्पीडोमीटर की सहायता से शाम के समय कार्यवाही के निर्देश दिए गए ,उन्होंने नो एंट्री पॉइंट की जानकारी ली तथा यथोचित बल लगाए जाने के निर्देश दिए।इसी प्रकार शहर के चिन्हित महत्वपूर्ण यातायात पॉइंट की जानकारी लिए जाने के साथ महत्वपूर्ण पॉइंट पर यातायात बल की तैनाती प्रभावी ढंग से किए जाने को कहा साथ ही सिग्नल पॉइंट की जानकारी उन्होंने ली, हाल ही में हाईवे पेट्रोल सुविधा के पेट्रोलिंग  क्षेत्र एवं कार्यों की जानकारी लेकर महत्वपूर्ण निर्देश दिए।उन्होंने शहर की महत्वपूर्ण स्थानों जहां यातायात जाम की स्थिति बनती है जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए, बैठक में उन्होंने मोटर व्हीकल एक्ट की कार्रवाई कम होने ड्राइविंग लाइसेंस के निलंबन की कार्यवाही कम होने पर लगातार अभियान चलाकर अपेक्षाकृत वृद्धि किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY