ssnewsभाजपा विधायक के पीछे पड़ गए हैं कांग्रेसी, भरे मंच से ललकार रहे जायसी,बिना परमिशन के बेच रहे हैं डस्ट और गिट्टी,भाजपा विधायक खिला रहे जनता को धूल और मिट्टी,,,,

कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष ने भरारी सोसाइटी के 141 किसानों को बांटे केसीसी के 73 लाख ₹56हजार की राशि।

स्वराज संदेश मस्तूरी । क्षेत्र के ग्राम पंचायत भरारी में सेवा सहकारी समिति के  आश्रित कुल 6 ग्राम पंचायत भरारी, सुलौनी, कटहा, जलसो, केवटाडीह, विद्याडीह, के 141 किसानों को 73 लाख 56 हजार की राशि का केसीसी वितरण प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष डॉ प्रेमचंद जायसी के हाथों से कराया गया, जिसमें सेवा सहकारी समिति के सैकड़ों किसान उपस्थित रहे। केसीसी वितरण कार्यक्रम में उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए सेवा सहकारी समिति के प्रबंधक भागबली राय ने कहा कि केसीसी के मिलने वाले राशि को सही कार्यों एवं कृषि कार्यों में लगाने और कृषि के साथ-साथ अपने परिवार वालों की सही देखभाल करने की बात कही। वही मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे केसीसी वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष डॉ प्रेमचंद जायसी ने किसानों को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ सरकार के महत्वकांक्षी योजनाओं को बताते हुए छत्तीसगढ़ के मुखिया भूपेश बघेल को किसान हितैषी सरकार बताया, साथ ही मस्तूरी विधानसभा के क्षेत्रीय भाजपा विधायक को उनके  सुस्त कार्यप्रणाली को लेकर कहा कि क्षेत्रीय विधायक बिना परमिशन लिए ही  गिट्टी खदान का संचालन कर रहे हैं और दूर धक्कड़ से आसपास के लोगो का जीवन प्रभावित हो रहे हैं अन्य मुद्दों लेकर भी उन्हें खूब कोसा । केसीसी वितरण कार्यक्रम में पहुंचे किसानों ने मल्हार मर्यादित बैंक के काम काजो को लेकर प्रदेश उपाध्यक्ष से शिकायत किए हैं। साथ ही मल्हार में स्थित मर्यादित बैंक की प्रबंधक को बदलने की भी शिकायत प्रदेश उपाध्यक्ष से किए हैं। ठान सिंह भार्गव, योगेश कुमार, कोमल प्रसाद,समेत कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे।
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY