ssnewsआखिर क्यों मांग रहे नायब तहसीलदार ब्रांडेड शराब वह भी हंसते हुए ,उस बात को सुनकर साथ में हंस रहे हैं उनके कर्मचारी,,,

जमीन की समस्या लेकर गए किसान से नायब तहसीलदार को आखिर ऐसे क्या जरूरत पड़ गई कि कार्यालय में ही अंग्रेजी शराब  ब्लेंडर ब्राइड की कीमत पूछना पढ़ रहा है ।
 
नायब तहसीलदार हँसते हुए बोल रहे अग्रेजी ब्रांड के शराब कितना में आता है तो इनके साथ में हँस रहे कर्मचारी।


इनका पावर इतना है कि किसी भी सहकारी जमीन का पची तक बना देते हैं लंबा लेकर इस तरह से तहसीलदार परिसर में भी हुआ उड़ रहा है।

इनके खिलाफ में कुछ जांच भी चल रहा है एसडीएम कार्यालय में जिला प्रशासन के आदेश पर। 

स्वराज संदेश मस्तूरी।बिलासपुर जिले के मस्तूरी तहसील कार्यालय में 
पदस्थ नायब तहसीलदार रमेश कुमार का एक वीडियो इन दिनों खूब वाइरल हो रहा है इस वीडियो में आप  जिसमे एक अंग्रेजी शराब का कीमत पूछ रहा सरकारी कार्यालयों में रिश्वत तो आम बात है किसी की अपना काम करवाना है तो बिना चढ़ावा दिए कोई काम नही होता वैसे ही इस वीडियो में कुछ और ही रिश्वत के रूप में किसान से पूछा जा रहा है या मांगा जा  रहा है 
गौरतलब है कि इस एक किसान अपनी जमीन से सम्बंधित समस्या को लेकर मस्तूरी तहसील कार्यालय में पदस्थ नायब तहसीलदार के पास पहुचा  और काम के बदले किसान से अंग्रेजी शराब की कीमत पूछ रहा ऐसे कमर्चारी अपने पद की गरिमा भी नही रख पाई इस वीडियो में  कार्यालय में शराब  मांगने की एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब  वायरल हुई है  जिसमें कहा जा रहा है कि ब्लैंडर का कीमत क्या है  जिसका किसी ने वीडियो बना लिया। वीडियो को वायरल भी कर दिया गया।
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY