ssnewsबुढ़ा देव रथयात्रा लीलागर नदी तट मस्तुरी से मनियारी नदी तट सरगांव तक 40 किमी की लम्बी बाईक रैली निकाला गया जिसमे संगठन के सैकड़ो सेनानियों ने हिस्सा लिया।
संभागस्तरीय बुढ़ादेव रथ के स्वागत में क्रांति सेना ने किया 40 किमी लम्बा बाईक रैली ।
जायसी फ्यूल्स में हुआ जय जय बुढ़ादेव का जयकारा
छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना का चल रहा बुढ़ादेव रथयात्रा अपने चरम की ओर है और इसी कड़ी में जिले में 20 दिनो से चल रहे बुढ़ादेव रथयात्रा में एकत्रित किये गये पवित्र मिट्टी को संभाग स्तरीय रथ में समाहित करने के लिए जिले के पुर्वीसीमा लीलागर नदी तट मस्तुरी से मनियारी नदी तट सरगांव तक 40 किमी की लम्बी बाईक रैली निकाला गया जिसमे संगठन के सैकड़ो सेनानियों ने हिस्सा लिया ।
स्वराज संदेश मस्तूरी।सर्वप्रथम बिलासपुर-शिवरीनारायण हाईवे स्थित गुरु बालकदास चौक से पवित्र मिट्टी का चुटकी भर मिट्टी का संग्रह करके मस्तुरी से रथ को बिलासपुर होते हुये चकरभाठा के लिए रवाना किया गया जहां देवरीखुर्द , नेहरु चौक , तिफरा काली मंदिर के पास विभिन्न संगठनो ने भव्य स्वागत किया और जलपान कराया ।
गौरतलब है जिला स्तरीय रथयात्रा का आज समापन हो गया और जिला के रथ में जिले के हजारों जगह से जो पवित्र मिट्टी का संग्रह किया गया था उसे पुरे विधीविधान से जिले के पश्चिमी छोर मनियारी नदी के पास संभागस्तरीय रथ में समाहित किया गया । आगे यह रथ बलौदाबाजार जिले के मिट्टी के संग्रह करते हुये रायपुर के लिए रवाना होगी जहां 18 अप्रेल को संगठन एवं सर्व छत्तीसगढ़िया समाज का विशाल सम्मेलन होगा।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष , जिला संयोजक समेत सैकडों सेनानियो ने जिले के पुर्वी सीमा लीलागर नदी कुटीघास से मनियारी नदी सरगांव तक 40 किमी की लम्बी बाईक रैली किया।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment