ssnews बाल कृष्ण राजपूत उमरिया बिल्हा निवासी और सलेन्द्र राय दलदली निवासी मस्तूरी को पुलिस ने2. किलो 4सो ग्राम गाजा बेचते हुए किया गिरफ्तार,,,
थाना मस्तूरी जिला बिलासपुर
मस्तूरी पुलिस की कार्यवाही 2 आरोपियों से 2. किलो 4 की ग्राम मादक पदार्थ गाजा एवं मोटर सायकल जप्त* कीमती 44,000 रुपया
1 बाल कृष्ण राजपूत पिता रोहित राजपूत उम्र 25 वर्ष साकिन उमरिया थाना बिल्हा
2 सलेन्द्र राय पिता चुरावन लाल राय उम्र 26 वर्ष साकिन ग्राम दलदली थाना मस्तूरी
स्वराज संदेश मस्तूरी।मस्तूरी थाना पुलिस को मुखबिर से सुचना मिला की एक लाल रंग के मोटर सायकल मे 2 वक्ति मादक पदार्थ गाजा बिक्री करने इटवा पाली की ओर जा रहे है की सुचना पर हमराह स्टाप गवाहन के साथ इटवा पाली पहुंच कर घेरा बंदी करते हुए दो व्यक्ति को लाल रंग की मोटरसाइकिल होंडा सीडी डीलक्स क्रमांक CG 10 AX 7399 के साथ पकड़ कर तालासी लिया गया जो दोनों वक्ति से मादक पदार्थ गाजा एवं मोटर सायकल जप्त किया गया आरोपी को गिरफतार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया उक्त कारवाही मे थाना प्रभारी प्रकाश कांत , एसआई अमृतलाल साहू, प्रधान आर सुबंध साय सिदार, आरक्षक मुकेश राय ,शशि करण कुर्रे, दुर्गेश यादव, सुनील सिंह, चंद्राप्रकाश घृतलहरे विशेष योगदान रहा।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment