ssnewsभाजपा नेता चंद्र प्रकाश सूर्या ने कहा : प्रियंका के वादे पर यहां कांग्रेस सरकार करे अमल जो उल्टा चश्मा लगाकर बिजली विभाग कर रहे आम जनता को बिल जारी अनाप शनाप ,,,

भाजपा नेता चंद्र प्रकाश सूर्या ने कहा : प्रियंका के वादे पर यहां कांग्रेस सरकार करे अमल
मस्तूरी बिजली विभाग की मनमानी से आम जनता त्रस्त है उल्टा चश्मा लगाकर बिजली बिल जारी कर रहे हैं विभाग  किसी भी बिजली कनेक्शन धारक को जो पहले 200रु आता था बिजली बिल उसको अब 4हजार रुपये तक बिल थमा रहे हैं जबकी हर माह बिल पटाने के बाद भी यह किस तरह का कांग्रेस की बिजली बिल हाफ का वादा कर ज्यादा बिल ले रहे हैं विभाग जो निदनीय हैं।

स्वराज संदेश बिलासपुर। उत्तरप्रदेश में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस छत्तीसगढ़ मॉडल पेश कर रही है। उसने अपने घोषणापत्र में कोरोना काल के बकाया बिजली बिल को माफ करने का वादा किया है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार को पहले इस वादे पर अमल करना चाहिए।यह कहना है भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सूर्या का। उनका कहना है कि हकीकत यह है कि आम जनता को बिजली समस्या से राहत देने के बजाए हर साल बिजली की दरें बढ़ाई जा रही है, घरेलू और लघु व्यवसायी उपभोक्ताओं को अनाप-शनाप बिजली बिल थमाए जा रहे हैं और कनेक्शन काटकर उन्हें अंधेरे में ढकेला जा रहा है।
भाजपा नेता सूर्या यूपी चुनाव में कांग्रेस के बिजली समस्या पर उसके वादे पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे। उल्लेखनीय है कि गरीबों के बिजली बिल माफ करने, काटे गए कनेक्शनों को जोड़ने तथा ग्राम स्तर पर शिविर लगाकर बिजली बिल सुधारने की मांग पर भाजपा में व्यापक अभियान चला रही है। और इस समस्या पर उसने आंदोलन की चेतावनी भी दी है।
उन्होंने कहा कि बिजली वितरण कंपनी ने वर्तमान दरों पर मुनाफा होने के बावजूद पिछले बकाया बिल को जोड़कर अपने को घाटे में दिखाया है और इस वित्त वर्ष में फिर औसतन बिजली दरों में 25% वृद्धि का प्रस्ताव किया है। कांग्रेस सरकार को बिजली कंपनी के इस प्रस्ताव को खारिज करने की घोषणा करनी चाहिए। साथ ही सभी गरीब उपभोक्ताओं के कोरोना काल के बकाया बिजली बिल माफ करने की घोषणा करनी चाहिए, ताकि प्रियंका के वादे पर उत्तरप्रदेश की आम जनता भी भरोसा कर सके।
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY