ssnews दान की जमीन पर बना उपस्वास्थ्य केन्द्र ,सरकारी कर्मचारी ने कर लिया कब्जा, शिकायत के बाद हटाने पहुंचे राजस्व अमला ,सरकारी कर्मचारी काम डाल रहे हैं बाधा,,
सरकारी काम में व्यवधान सरकारी कर्मचारी द्वारा ।
स्वराज संदेश मस्तूरी।-शुक्रवार मस्तूरी क्षेत्र के ग्राम पंचायत रिस्दा में सरकारी जमीन का सीमांकन शांती पूर्वक किया जा रहा था जिसमे शासकीय कर्मचारी के द्वारा सरकारी काम में व्यवधान किया गया और वहाँ विवाद की स्थिती उत्पन हो गई । एक तरफ देखा जाए तो ग्राम पंचायत रिस्दा के विकास कार्य के प्रति अपना स्वयं की भूमि को दान दिया गया, जिसका कीमत आज करोड़ो रुपये है जिसे धनंजय सिंह चंदेल द्वारा दिया गया जिसमें उप स्वास्थ्य केन्द्र संचालित है, जो कि वहीं दूसरी तरफ उप सरपंच रागनी सिंह चंदेल पति छत्रपाल सिंह चंदेल द्वारा दबंगाई करते हुए विगत कई वर्षो से काबिज है जिस पर राजस्व विभाग एवं पटवारी के द्वारा सरकारी जमीन पर ग्राम पंचायत रिस्दा सरपंच और गाँव वालों की उपस्थिती में शांति पूर्वक सीमांकन सम्पन्न हो रहा था तभी एकाएक अचानक शासकीय कर्मचारी- सत्येन्द्र सिंह चंदेल उर्फ भाई जी शिक्षा कर्मी सोनसरी ने आकर दबंगाई करते हुए विवाद की स्थिती उत्पन्न करते हुए वाद-विवाद पर उतारू हो गए। जिससे सरकारी काम में बाधा और ब्यवधान निर्मित हुआ और सरकारी सीमांकन का कार्य नहीं हो सका।यह जानकारी पटवारी एवं रिस्दा सरपंच प्रतिनिधि बृजेश्वर खाण्डे द्वारा दी गई।
Previous article
Next article

Leave Comments
Post a Comment