ssnews मुख्यमंत्री जी आपका दो दिनों की छुट्टी आदेशो का पालन, शिक्षा विभाग को अच्छा नहीं लग रहा है ,इनको शुक्रवार से ही चाहिए छुट्टियां,,
कौन है इन सब के जिम्मेदार मस्तूरी के ब्लॉक स्थित विकासखंड शिक्षा अधिकारी के कार्यलय के विभागीय अधिकारी व कर्मचारियों की लापरवाही चरम पर है। किसी को आमजन के समय व उच्च अधिकारियों के बनाए नियमों व कानूनों का कोई खौफ नहीं है। अव्यवस्था के चलते आमजन को अपने कार्याें के लिए इन सरकारी कार्यालयों के चक्कर पर चक्कर लगाने पड़ते हैं।
इन कर्मचरियों और अधिकारियों को तीन दिनों तक दे सरकार छुट्टी तब जाकर करेगे आराम
राज्य सरकार के आदेशो का उड़ाकर कर रहे हैं पतंगबाजी अधिकारी अब देखना है होगा कि नही कार्यवाही
स्वराज संदेश मस्तूरी।शुक्रवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक बीईओ कार्यालय में अधिकारी कर्मचारी अपने कर्तव्यों का निर्वहन न करते हुए कार्यालय से अधिकांश अधिकारी कर्मचारी नदारद मिले। कार्यालय में रिक्त पड़ी सीटें व्यवस्थाओं को स्वयं बयान कर रही थी। इसी के चलते आए दिन सरकारी कार्यालयों में नियमों की धज्जियां उड़ती रहती हैं और आमजन दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर होते रहते हैं। जबकि कलेक्टर कमिश्नर ने सभी अफसरों व कर्मचारियों को कार्य में ढिलाई न बरतने की हिदायत दी थी। लेकिन कर्मचारियों पर इन आदेशों का कोई असर नहीं पड़ा। शुक्रवार को कार्यालय में आए जरूरतमंद लोगों को वापिस खाली हाथों अपने घरों की ओर जाना पड़ा। हालात ऐसे थे कि खंड शिक्षा अधिकारी एवं स्वयं भी अपने कार्यालय मे दो बजे तक मौजदू नहीं थे।
सूत्रों की माने तो यह पहली बार नही है कई बार इस तरह से गायब रहते है और ग्रामीणों शिक्षकों को दौड़ लगानी पड़ती है। मौके पर अधिकारी से उनकी मुलाकात नहीं होती व कर्मचारी चुप्पी साध जाते हैं।
जब पत्रकारों ने जायजा लिए तो देखने में पाया कि सिर्फ तीन कर्मचारी बैठ कर काम कर रहे है
इतने कर्मचारी नही मिले अपने कुर्सी में बैठे शिक्षा अधिकारी, चार सहायक शिक्षा अधिकारी, बाबू के साथ तीन भृत्य आखिर सुबह से दोपहर तक कह थे समझ से परे है ।
बीइओ अश्विनी भारद्वाज का कहना है कि कितने लोग है जाकर देखना पड़ेगा मैं अभी पटाइडीह के साइड में हूँ लेकिन यह नही बताया कि किस विद्यालय का निरक्षण करने गए हैं ।
वही एक कर्मचारी ने नाम न छुपाने के शर्त पर कहा कि आज नही आया है बीईओ साहब और बाहर से आए हुए कुछ काम लेकर वे भी बोल रहे थे कि आज नही आए हैं ब्लाक अधिकारी
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment