ssnews हेडमास्टर स्कूल का सामान बेच रहा था, ग्रामीणों और पत्रकार के पूछने पर करने लगा हेडमास्टर विवाद,,,
स्कूल का सामान बेच रहा था हेडमास्टर साहब! समय का फायदा उठा रहा था। शासकीय प्राथमिक शाला इमली पारा के मनोज कुमार अनंत हैडमास्टर
ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत धुमा सरपंच को जानकारी दिया
00 मौके का फायदा उठाकर हेडमास्टर ने अपने ही स्कूल का सामान बेच रहा था।
उन्होंने मनोज कुमार अनंत हेटमास्टर
को पकड़ लिया गया ।
स्वराज संदेश कोटा। बिलासपुर जिला के कोटा ब्लॉक के शासकीय प्राथमिक शाला इमलीपारा का है।
उन्हें ग्रामीणों स्कूल गेट पर ही पकड़ लिया। पहले तो प्रधान पाठक ने अपना धौंस दिखाना चाहा, लेकिन ग्रामीणो के तेवर के आगे वे जल्द ही नरम पड़ गए। इसकी जानकारी होते ही भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए। शिक्षा विभाग को अवगत कराया।
स्कूल के सामान को बेचने का बारे में नहीं दिया जानकारी,
शनिवार को 10बजे इस दौरान शासकीय प्राथमिक शाला इमलीपारा
इसी दौरान किसी ग्रामीण की नजर उन पर पड़ गयी। इसके बाद ग्रामीण उनके विद्यालय से बाहर आने का इंतजार करने लगे।
स्कूल के लिए खरीद की गयी वस्तुओं कुर्सी, छुलला,बेंच रहाथा। पहले भी ऐसे कारनामा हैं
बच्चों को भी कई बार गाली गलौज करते हैं।उनका यह आचरण पूरी तरह गलत है।
इस प्रकरण में कठोर कार्यवाही की जानी चाहिए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न होने पाए।
विकास खंड शिक्षा अधिकारी कोटा को सूचना दिया गया।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment