ssnews जब कम रेट में मिले तो क्यो न बेचे कच्ची शराब ,पीने वालों की भी हैं ज्यादा तादाद,मुखबिर की सूचना पर दो लोगो को थाना प्रभारी ने किया गिरफ्तार,,,
29 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ ग्राम पंचायत गोडाडींह के दो व्यक्ति गिरफ्तार।
स्वराज संदेश मस्तूरी। पचपेड़ी थाना क्षेत्र के आसपास के गांव से अवैध शराब बिक्री की शिकायत लगातार पचपेड़ी पुलिस को मिल रही थी। जिस पर रोकथाम व कार्यवाही करने क्षेत्र में मुखबीर तैनात किया गया था। इसी कड़ी में दिनांक 11/01/2022 को थाना प्रभारी पचपेड़ी निरीक्षक प्रवीण राजपूत को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम गोड़ाडीह में मोटर सायकल सवार अवैध रूप से शराब बेचने के नियत से परिवहन कर रहे है। उक्त मुखबीर सूचना पर हमराह स्टॉप एवं गवाहन के ग्राम गोड़ाडीह मरघट के पास पहुंचकर पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर रेड कार्यवाही की गई जिसमें आरोपी क्र 01. आरोपी अंतू राम केवट पिता पुतराम केवट उम्र 30 वर्ष साकिन गोडाडीह 02. पंचराम केंवट पिता भगाउ केंवट उम्र 40 वर्ष साकिन गोडाडीह थाना पचपेडी जिला बिलासपुर को पकड़ा गया जिनके कब्जे से अवैध महुआ शराब कुल 29.400 लीटर किमती 5880 रूपये तथा परिवहन करते मोटर सायकल सीडी डिलक्स क्र सीजी 10 बीजी 3905 समक्ष गवाहन जप्त कर कब्जा किया गया आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया।उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सिंह राजपूत, प्रआर दुलार साय टोप्पो, आरक्षक भानू प्रताप डहरिया, अरूण लहरे ,छत्रपाल सिंह, एवं अन्य सभी स्टॉफ का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment