ssnews छत्तीसगढ कर्मचारी - अधिकारी फेडरेशन संगठनों के प्रतिनिधियो ने दिया, मुख्यमंत्री नाम, मस्तूरी एसडीएम को 14सूत्री मांगों के निराकरण हेतु सौपा ज्ञापन,,,
छ.ग. शासन द्वारा मान्यता प्राप्त संगठनों का प्रतिनिधि संगठन छत्तीसगढ कर्मचारी - अधिकारी फेडरेशन
विकास खंड शाखा-मस्तूरी, जिला- बिलासपुर छ.ग.
मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन रायपुर. छ.ग.
राज्य के कर्मचारियो अधिकारियों के मौलिक अधिकार महंगाई भत्ता केन्द्र के समान एवं सातवे वेतनमान अनुसार गृहभाडा भत्ता स्वीकृत करने बाबत अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) मस्तूरी जिला बिलासपुर छ.ग.को
दिया ज्ञापन
स्वराज संदेश मस्तूरी। संघ ने कहा कि राज्य शासन ने छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के 14 सूत्रीय मांग पत्र के मुद्दों केनिराकरण हेतु प्रमुख सचिव स्तरीय कमेटी का गठन 17 सितम्बर 2021 को किया था। समिति को परीक्षण कर अपना अभिमत शासन के समक्ष प्रस्तुत करना था। जो तीन माह समयावधि व्यतीत हो जाने के बावजूद समिति के द्वारा किये गये कार्यवाही की कोई जानकारी नहीं है, जो कि अत्यंत खेद का विषय है। इससे राज्य के कर्मचारी अधिकारी आकोशित है अवगत हो कि राज्य शासन के द्वारा 14 प्रतिशत लंबित महंगाई भत्ता 01 जुलाई 2019 से 30 जून 2021 तक (कुल 2 वर्ष फा) रोष है। वर्तमान में स्वीकृत 5 प्रतिशत महंगाई भत्ता के बकाये एरियर्स का भुगतान, सातवें वेतनमान का बकाया एरियर्स का भुगतान एवं सातवे वेतन पर गृहमाडा भत्ता स्वीकृति को देय तिथि अनुसार नहीं कर प्रदेश के कर्मचारी अधिकारी / पेंशनरों के सेवा शर्तो सभी मौलिक अधिकारों का हनन कर रहे हैं जबकि 04 सितम्बर 2021 को मुख्यमंत्री निवास में फेडरेशन के प्रतिनिधि मंडल के साथ चर्चा में 2 वर्ष के बकाया एरियर्स भुगतान करने का आश्वासन दिया गया था। फेडरेशन बकाया एरियर्स के संबंध में शीघ्र निर्णय लेने अनुरोध करता है ।
अतः छत्तीसगढ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन मस्तूरी आपसे मांग करता है कि प्रदेश के शासकीय सेवकों को केन्द्र के सामान लंबित 14 प्रतिशत महंगाई भत्ता एवं सातवे वेतनमान के अनुरूप / अनुसार गृहभाडा भरता स्वीकृत करने बिलासपुर को बी ग्रेड शहर का दर्जा प्रदान करने तत्काल आवश्यक निर्देश करने का कष्ट करें । मुख्यमंत्री के नाम से एसडीएम मस्तूरी को ज्ञापन देने
डा०बी.पी. सोनी संभागीय अध्यक्ष,पी.के. अग्निहोत्री संयोजक,राजकुमार मिश्रा महासचिव,रामकिशुन राठौर, भूपेंद्र कुमार कौशिक, विजय सर्वे ,आर. पी .सुमन सहीत कई कर्मचारी संघ के सदस्य उपस्थित थे।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment