ssnews सूर्यांश शिक्षा महा महोत्सव के लिए सूर्यवंशी समाज के द्वारा निकाली गई भव्य बाइक रैली को सांसद ने हरी झंडी दिखाकर रैली को आगे बढ़ाया,,,

शिक्षा ही जीवन का सार है,,,
 सूर्यांश शिक्षा महा महोत्सव के लिए सूर्यवंशी समाज के द्वारा निकाली गई भव्य बाइक रैली
    स्वराज संदेश बिलासपुर   विदित हो कि सूर्यांश शिक्षा महा महोत्सव 24,25 एवं 26 दिसंबर को जांजगीर जिला के सिवनी धाम में शिक्षा महोत्सव को लेकर जोर शोर से तैयारी की गई है । जिसका आगाज 24 दिसंबर से होने जा रहा है उसी परिपेक्ष में आज सूर्यवंशी समाज के युवाओं के द्वारा सूर्यांश शिक्षा महा महोत्सव संकल्प यात्रा बाइक रैली निकाली गई है। बाइक रैली में मुख्य अभ्यागत सांसद अरुण साव, विधायक शैलेश पांडे, महापौर रामशरण यादव ने हरी झंडी दिखा कर रैली को बढ़ाया, सूर्यांश महोत्सव का  मुख्य उद्देश्य जन जन तक शिक्षा का प्रचार प्रसार करना है। लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक करना है क्योंकि शिक्षा ही सफलता की पहली कुंजी है ।सूर्यांश शिक्षा महोत्सव संकल्प यात्रा नेहरू चौक से प्रारंभ हुई इसके पश्चात बाबा साहब डॉअंबेडकर जी के  प्रतिमा के पास पहुची अम्बेडकर चौक पर पूर्व कैबिनेट मंत्री अमर अग्रवाल  एव जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत के द्वारा बाइक रैली का स्वागत किया कैबिनेट मंत्री अमर अग्रवाल, सांसद अरुण साव एवं रामदेव कुमावत, चंद्र प्रकाश सूर्या के द्वारा बाबा साहब अंबेडकर जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया  माल्यार्पण के पश्चात गांधी चौक से तोरवा होते हुए सीपत से सिवनी की ओर प्रस्थान किया  सूर्यवंशी समाज के द्वारा  लगातार महा महोत्सव का आयोजन करते आ रहे हैं आज 24 दिसंबर 2021 दिन शुक्रवार को सुबह 9:00 बजे नेहरू चौक से यह बाइक रैली निकाली गई यह रैली का स्वागत का कार्यक्रम सभी चौक चौराहों पर किया गया जिसमें मुख्य रुप से गांधी चौक में शिव पाइप के माध्यम से स्वागत किया गया तोरवा में तजमुल  हक के द्वारा बाइक रैली का स्वागत किया गया मौपका में नंदनी दर्वे एवं डहरिया परिवार के द्वारा माल्यार्पण एवं स्वागत स्वल्पाहार भोज का कार्यक्रम रखा गया तत्पश्चा पंधी देवरी चौक में प्यारेलाल दीपक  एवं युवा साथियों के द्वारा स्वागत किया गया सीपत चौक में मनोज खरे एवं उमेश कश्यप ,ओमकार परिहार ,अनिल ,विजय के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया इसी तरह गुड़ी में डॉक्टर भवानी, रोहित कुर्बानी , खमरिया में दिलहरण संतोष एवं उमा खरे के नेतृत्व में भव्य स्वागत एवं स्वल्पाहार का कार्यक्रम रखा गया  एवं  आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व कैबिनेट मंत्री अमर अग्रवाल सांसद अरुण साव  शैलेश पांडे, महापौर रामशरण यादव, रामदेव कुमावत सर्किल अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सूर्या ,झगरराम सूर्यवंशी, साखनदरवे, रहस रात्रे, तीजराम लाठिया, श्याम कार्तिक काशी रात्रे, परस सूर्य, देवा गढेवाल ,पुन्नीलाल, ईश्वर, एस के भरती, राजू सूर्य, मीनू सूर्य ,अमन सूर्य ,ओम सुर्या ईश्वर सूर्य ,शेखर, पुन्नीलाल, प्यारेलाल, दीपक, विनोद मंजारे ,अनिल चंदेल ,डी एल  आदि समाज के प्रमुख गढ़ शामिल हुए।
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY