ssnews सकरी के बचन बाई हाई स्कूल में जरूरतमंद बच्चों को पाठ्य पुस्तकों व अन्य सामग्री का निशुल्क वितरण शांता फाउंडेशन ने किया,,,

 स्वराज संदेश बिलासपुर ।आज तुलसी पूजन एवं क्रिसमस के उपलक्ष्य में सकरी के बचन बाई हाई स्कूल में जरूरतमंद बच्चों को पाठ्य पुस्तकों व सामग्री का निशुल्क वितरण किया गया। इस मौके पर शांता फाउंडेशन के संस्थापक समाजसेवी नीरज गेमनानी ने कहा कि गरीब बेसहारा परिवारों की मदद करना हि इंसानियत का फर्ज है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि कोरोना काल के कारण जहां लोगों की आर्थिक स्थिति कमजोर हो गई थी, वही कुछ गरीब अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल तो भेज रहे हैं लेकिन उनके पास पाठ्य सामग्री क्रय करने का कोई इंतजाम नहीं है। ऐसे बच्चे शिक्षा से वंचित न रहे उनके लिए उन्होंने संयुक्त रूप से कोर्स का इंतजाम किया है। उन्होंने कहा कि गरीब बेसहारा परिवारों की मदद करना ही इंसानियत का धर्म है। बिलासपुर में बहुत से ऐसे गरीब बच्चे हैं जिनको पुस्तकों के अभाव में भिन्न भिन्न प्रकार के  दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ऐसे बच्चो की मदद के लिए बिलासपुर में अलग-अलग ढंग से शांता फाउंडेशन बिलासपुर द्वारा योजना बना कर मदद में जुटे हुए हैं। शांता फाउंडेशन संस्था द्वारा पुरानी किताबें जमा कराई जाती हैं और उन किताबो को जरूरतमंद बच्चो को उपलब्ध कराया जाता है। इस कार्य में शांता फाउंडेशन के सदस्यों के रिश्तेदार, मित्र आगे आये हैं तो कई जगहों पर गृहिणियां इस कार्य को सम्हाल रही हैं। 
इस मौके पर स्कूल के टीचर अंजली श्रीवास्तव व नंदनी यादव सहित शांता फाउंडेशन के नेहा तिवारी,रुपाली पाण्डेय,दानेश राजपूत,शुभम पाण्डेय,वर्तिका आकांक्षा,प्रकाश झा,प्राची ठाकुर,निहारिका रॉव,पवन भोंसले,प्रितेश राठौर,अभिषेक माखीजा उपस्थित रहें।।
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY