ssnews बिलासपुर जिला के प्रभारी मंत्री होंगे कल परम पूज्य गुरु घासीदास जयंती में शामिल,,
बिलासपुर जिला के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल 1:00 बजे परम पूज्य गुरु घासीदास बाबा जी की जयंती समारोह में होंगे शामिल
बिलासपुर ।मस्तुरी ब्लाक के ग्राम पंचायत पचपेड़ी में गुरु घासीदास जयंती समारोह में होंगे शामिल जयसिंह अग्रवाल मंत्री छत्तीसगढ़ शासन , राजस्व एवं आपदा प्रबंधन , पुनर्वास तथा वाणिज्यिक कर ( पंजीयन एवं मुद्रांक ) विभाग का भ्रमण कार्यक्रम दिनांक 26.12 2021 दिन रविवार को कोरबा से अकलतरा के लिए प्रस्थान वही -उरगा , पंतोरा , बलौदा , अकलतरा आगमन व स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होकर अकलतरा से पचपेड़ी के लिए प्रस्थान अकलतरा , मस्तूरी , मल्हार , पचपेड़ी आगमन होगा बाबा गुरुघासीदास जयंती समारोह में शामिल होकर पचपेड़ी से बिलासपुर के लिए प्रस्थान होगा छ.ग. राज्य ताईक्वांडो संघ के कार्यक्रम में शामिल स्थान त्रिवेणी भवन , व्यापार विहार , बिलासपुर सी.एम.डी. कॉलेज ग्राऊण्ड में नवभारत द्वारा आयोजित कॉर्पोरेट क्रिकेट प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह में शामिल बिलासपुर से रायपुर के लिए रवाना होगें।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment