ssnewsअवैध प्लाटिंग पर शिकायत होने के बावजूद नहीं हो रही कारवाही,कहीं जमीन दलाल ससुराती रिश्तेदार तो नहीं जिसके कारण उन्हें इतना छुट दिया जा रहा है,,,

00अवैध प्लाटिंग पर शिकायत होने के बावजूद नहीं हो रही कारवाही।

00कहीं जमीन दलाल ससुराती रिश्तेदार तो नहीं जिसके कारण उन्हें इतना छुट दिया जा रहा है।

00 अवैध प्लाटिंग का चल रहा है खेला  प्लाटिंग करने वाले दलाल  और अधिकारी हो रहे मालामाल रोज गुजर रहे हैं राजस्व के बड़े-बड़े अधिकारी फिर भी नहीं दिखाई दे रहे हैं अवैध प्लाटिंग का खेला दर्रीघाट रोड, मस्तूरी रोड, जयरामनगर रोड, मल्हार रोड,लिमतरा, फोर लेन रोड आदि में चल रहा है अवैध प्लाटिंग का खेला पैलमपैला अधिकारी लगा चल रहे हैं उल्टा चश्मा तो कहा से दिखाई दे अवैध अवैध प्लाटिंग का खेला ।
स्वराज संदेश मस्तूरी । मस्तूरी मुख्यालय में इन दिनों अवैध प्लाटिंग का गोरख धंधा बड़ी जोरों से चल रही है कितने शिकायत होने के बावजूद भी आखिरकार राजस्व विभाग मस्तूरी का जमीन दलालों से ऐसा कौन से रिश्तेदारी है समझ से परे हैं। विगत पिछले आठ/छै माह से मस्तूरी एसडीएम कार्यालय में अवैध प्लाटिंग को लेकर ना जाने कितनी सारी शिकायतें हो गई है लेकिन मोटी कमीशन खोरी की नशा है या फिर जमीन दलालों से ससुराती रिश्तेदारी है जिसके कारण जमिन दलालों पर नियमानुसार कारवाही नहीं हो पा रही है। करवाही के नाम पर सिर्फ कुछ पैसों का जुर्माना लगाकर पर्दे के पीछे उस कार्य को और तेजी से करने के लिए खुली छूट दी जा रही है। ऐसे ही एक ताजा मामला सामने आया है। ग्राम पंचायत मोहतरा का जहां पर बड़े पैमाने पर  राइस मिल के सामने बेधड़क जारी है प्लाटिंग  की तैयारी जगह जगह जमीन दलालों के द्वारा अवैध प्लाटिंग किया जा रहा है। जिसको ग्राम पंचायत सरपंच ने मस्तूरी एसडीएम कार्यालय में लिखित आवेदन देकर अवैध प्लाटिंग करने वालों के ऊपर करवाही करने के लिए शिकायत किए हैं लेकिन विगत 6 माह हो गया ना हीं अवैध प्लाटिंग करने वालों पर किसी भी प्रकार की कारवाही की गई है और ना ही अवैध प्लाटिंग हो रही उस जगह पर रोक लगी है बल्कि अवैध प्लाटिंग करने वालों की कार्य में और तेजी आ गई है जिसके कारण ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने अवैध प्लाटिंग करने वालों के खिलाफ और उन्हें श्रेय देने वाले अधिकारियों के खिलाफ बिलासपुर कलेक्ट्रेट में धरना देने, और जमीन दलालों को श्रेय देने वाले अधिकारियों को तत्काल हटाने के लिए तैयारी में जुटे हुए हैं वही तहसीलदार के ऊपर टिकी है शिकायत कर्ता की उम्मीद करेगें कारवही अब देखन है क्या कर सकते हैं तहसीलदार।
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY