ssnewsचिटफंड कंपनी बीएन गोल्ड के डायरेक्टर आरोपी अनिल शर्मा और आनंद निर्मलकर को पुणे से बिलासपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार,,,

चिटफंड आरोपी गिरफ्तार।
चिटफंड के दो आरोपी गिरफ्तार। चिटफंड कंपनी बीएन गोल्ड के डायरेक्टर आरोपी अनिल शर्मा और आनंद निर्मलकर को पुणे से किया गया गिरफ्तार। बीएन गोल्ड कंपनी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में 17 अपराध दर्ज है। लगभग 21 करोड़ रू. की की गई थी ठगी।

स्वराज संदेश बिलासपुर।छत्तीसगढ़ शासन की मंशाअनुरूप चिटफंड के प्रकरणों पर फरार आरोपियों की गिरफ्तारी करने एवं निवेशकों की धनवापसी की कार्रवाई को लेकर वरिष्ट पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा द्वारा लगातार मीटिंग लेते हुए दिशा निर्देश के साथ कार्यवाही करने कहा गया था इसी के अंतर्गत चिटफंड के नोडल अधिकारी रोहित कुमार झा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा विभिन्न कंपनियों के विरुद्ध दर्ज चिटफंड के प्रकरणों में टीम गठित कर गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे थे इसी के तहत एक टीम बी एन गोल्ड के फरार आरोपियों की पतासाजी हेतु पुणे रवाना किया गया था। जहां से आरोपी अनिल शर्मा पिता तिलकराम शर्मा तथा आनंद निर्मलकर पिता बद्री प्रसाद निर्मलकर को हिरासत में लिया लेते हुए बीएन गोल्ड कंपनी के विरुद्ध जिले में तारबहार व तखतपुर में धारा 409,420, 34 आईपीसी एवं चिटफंड कंपनी पाबंदी अधिनियम की धारा 3,4,5 एवं छत्तीसगढ़ निक्षेपको के हितों का संरक्षण अधिनियम की धारा 10 के अंतर्गत अपराध दर्ज है। जिस पर बीएन गोल्ड कंपनी के विरुद्ध जिले में दो एवं राज्य में कुल 17 अपराध दर्ज हैं ,जिसमें ठगी गई रकम लगभग 21 करोड़ रुपए हैं। इसमें आरोपी अनिल शर्मा व आनंद निर्मलकर कई वर्षों से फरार थे। बीएन गोल्ड कंपनी के विरुद्ध कांकेर में एक महासमुंद में एक सरगुजा में तीन मुंगेली में एक बलोदा बाजार में एक कोरबा में एक बेमेतरा में दो रायपुर में एक बालोद में दो पेंड्रा में एक अपराध दर्ज है। आरोपी आनंद निर्मलकर का पूर्व में 25 लाख रुपए की संपत्ति चिन्हित कर कुर्की कार्य हेतु कलेक्टर बिलासपुर और कलेक्टर जांजगीर को पत्राचार किया गया था जिसमें प्रक्रियाधीन
है। बीएन गोल्ड कंपनी के अचल संपत्तियों की अनुमानित कीमत लगभग 25लाख रुपए चिन्हित कर कुर्की हेतु प्रक्रियाधीन है। इसी प्रकार कोरबा में स्थित अचल संपत्ति अनुमानित कीमत 30 लाख चिन्हित कर
कार्रवाई हेतु कलेक्टर को प्रेषित किया गया है।आरोपी अनिल शर्मा की अचल संपत्ति ग्राम ग्राम तारपोंगी तथा रायपुर में चिन्हित की गई है जिसमें आगे विधिवत कार्यवाही की जावेगी ।गिरफ्तार आरोपियों से बारीकी से पूछताछ कर उनके नाम से ज्ञात अन्य संपत्तियों का भी चिन्हांकन कर अग्रिम कार्यवाही की गई।
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY