ssnews सजग युवा मंच के तत्वावधान में क्षेत्रीय प्रतिभा सम्मान, एवं कैरियर निर्माण मार्गदर्शन समारोह मंगलवार को होगा संपन्न,,,

क्षेत्रीय प्रतिभा सम्मान एवं कैरियर निर्माण मार्गदर्शन समारोह मंगलवार को होगा संपन्न।
 कार्यक्रम की रूपरेखा तय, आयोजक समिति की तैयारी जोरों पर।
मस्तूरी । 19 अक्टूबर को मस्तूरी क्षेत्र के होनहार प्रतिभागियों को सम्मानित किया जायेगा जिन्होने पी. एस. सी. एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में अपने प्रतिभा के दम पर सफलता का ध्वज फहराये हैं। मानव जीवन का मूल आधार शिक्षा पर ही निर्भर है अतः शिक्षा के द्वारा ही व्यक्ति में गुणों का सर्वागीण विकास संभव है।
इस समारोह में नवीन चयनित अधिकारियों द्वारा संघर्षरत नये प्रतिभागियों को मंच के माध्यम से सफलता का मूलमंत्र भी दिया जायेगा। जिसका आयोजन पचपेड़ी के बालक साला प्रांगण में 19 अक्टूबर को किया जाना है जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में पुलिस महानिरीक्षक रतनलाल डांगी उपस्थित रहेंगे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता गुड्डू लाल जगत संयुक्त कलेक्टर जांजगीर चांपा करेंगे इस कार्यक्रम के आयोजक मण्डल,संरक्षणगण धर्मेन्द्र कोशले, गोवर्धन मार्शल, भूषण सिंह मधुकर, राजेन्द्र धृतलहरे, सुखराम खुंटे, बुंदराम जांगड़े, शिवकुमार सोनी, क्रांति भारद्वाज, विजय नामदेव, उमाशंकर मधुकर, सुरेन्द्र मधुकर, राजेश कुरें, चंद्रप्रकाश कुरें, संताष यादव, रवि मधुकर हैं, एवं प्रीतम प्यारे मार्शल अध्यक्ष,परमेश्वर पाटले सचिव,कार्तिक जगत संयुक्त सचिव,लक्ष्मी राम,कोषाध्यक्ष,व 
संयोजक- राहुल देव भारद्वाज, महेतरु मधुकर, जितेन्द्र महिलांगे, राजकिशोर साण्डिल, आदि लोग इस कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे हुए जिसकी तैयारी बड़ी जोरों से चल रही है।
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY