Home
ssnewsबच्चों के रंगारंग कार्यक्रम के साथ ,जेएसपीएल-रायपुर ने धूमधाम से मनाई जन्माष्टमी,,
ssnewsबच्चों के रंगारंग कार्यक्रम के साथ ,जेएसपीएल-रायपुर ने धूमधाम से मनाई जन्माष्टमी,,
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
बच्चों के रंगारंग कार्यक्रम के साथ
जेएसपीएल-रायपुर ने धूमधाम से मनाई जन्माष्टमी
शाम ढलते ही मशीनरी डिवीजन स्थित मंदिर का प्रांगण बच्चों की प्रतिभा प्रदर्शन का मंच बन गया। इस दौरान उन्होंने नृत्य, सामूहिक नृत्य, नाटिका, फैंसी ड्रेस, मां-बेटे की जोड़ी जैसे कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया।
इन प्रतियोगिताओं में श्रेया बशोर को मैया यशोदा नामक गीत पर एकल नृत्य, ईशान गोयल को फैंसी ड्रेस में श्रीकृष्ण के रूप में, राधा कैसे न जले...गीत पर सामूहिक नृत्य में त्रिंजल, नैतिक, प्रतीक, चेतन, यशी और मैया मोरी गीत पर मां-बेटे के रूप में अनुपम प्रस्तुति पर आरती और पूर्वांग को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया।
इस अवसर पर नीलेश टी. शाह, यूनिट हेड अरविंद तगई, श्रीमती मनीषा तगई, रविंद्र शर्मा और कुलबीर सैनी ने जज की भूमिका निभाई। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती गीता शर्मा और श्रीमती डिम्पल सैनी ने किया।
Leave Comments
Post a Comment