ssnews थाने में मिला अवैध चिरान एवं फर्नीचर,आदिवासी समाज ने थाना घेराव कर किया था जांच का मांग ,थाना प्रभारी पहुँचा रक्षित केन्द्र,,
विगत कई दिनों से दुर्गुकोंदल थाना में इमारती लकड़ी और लकड़ी से निर्मित फर्नीचर होने की खबर चर्चा में थी। इसके बावजूद वन विभाग द्वारा इस पर कार्रवाही नहीं की जा रही थी ।
स्वराज संदेश रायपुर। ग़ुस्साये आदिवासी समाज के लोग आज बड़ी संख्या में एकत्र होकर रैली की शक्ल में दुर्गुकोंदल थाने पहुंचे और जोर शोर से नारेबाजी कर मामले की जांच की मांग करते रहे ।मौके पर पुलिस के आला अफ़सर पहुंचे और आदिवासी समाज के प्रतिनिधि मंडल से बातचीत की।जिसके बाद समाज के प्रमुखों ने थाने में छापामार कार्रवाई की जिससे अवैध रूप से निर्मित सागौन का सोफा सेट, दीवान ,पलंग और अन्य लकड़ी की सामान बरामद किया गया।
जिसके बाद सर्व आदिवासी समाज के लोगो ने दुर्गुकोदल मेन चौक में थाना प्रभारी पीडी चन्द्र का पुतला फूंका और मुर्दाबाद के नारे लगाए गए।हालांकि अवैध रूप से बेशक़ीमती लकड़ी की सामग्री मिलने के बाद सम्बंधित विभाग के अफसर कार्रवाही करने की बात कह रहे है। वही थाना प्रभारी को हटा दिया गया है उनके स्थान पर सिकसोड थाना प्रभारी को नियुक्त किया गया है।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment