ssnews विकास कार्यों के लिए राज्य शासन द्वारा करोड़ों रुपए का आवंटन 15 वे वित्त के तहत प्रदान की गई है,तो 50% अध्यक्ष 30% उपाध्यक्ष और उसके बाद जनपद सभापति को ज्यादा आवंटन देने के बाद बचे हुए राशि को जनपद सदस्यों को आवंटित किया गया है , इस जनपद पंचायत में चल रहा है ,दबंग जनप्रतिनिधियों का 15 वित्त की राशि का बंदरबांट का योजना

 सरायपाली  जनपद सदस्यों का विरोध विरोध
स्वराज संदेश रायपुर। महासमुंद जिले के सरायपाली जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाले जनपद क्षेत्र के कई जनपद सदस्यों द्वारा 15 वे वित्त की राशि की आवंटन में भेदभाव करने और नियम विरुद्ध जनपद सदस्यों को कम आवंटन देने का आरोप लगाते हुए अपना विरोध दर्ज कराया है और इसकी लिखित शिकायत जनपद की ओर से की है जनपद सदस्यों का कहना है कि शासन द्वारा करोड़ों रुपए का आवंटन 15 वे वित्त के तहत प्रदान की गई है किंतु 50% अध्यक्ष 30% उपाध्यक्ष और उसके बाद जनपद सभापति को ज्यादा आवंटन देने के बाद बचे हुए राशि को जनपद सदस्यों को आवंटित किया गया है जो कि उचित नहीं है जनपद सदस्यों का साफ कहना है कि शासन द्वारा जारी राशि में सभी को बराबर राशी मिलना चाहिए जिससे वह अपने क्षेत्र में मूर्त रूप विकास दे सकते हैं वर्तमान में नियम विरुद्ध जो आवंटन मिला है उससे कोई भी विकास कार्य कराए जाना संभव नहीं है जनपद सदस्यों के समर्थन में युवा कांग्रेस के अध्यक्ष संजय चौधरी भी उनके साथ सम्मिलित हुए और उनका कहना है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है उसके बावजूद विपक्ष पार्टी के दबाव में नियम विरुद्ध आवंटन किया गया है इसकी शिकायत जनपद सदस्य के साथ मुख्यमंत्री पंचायत मंत्री और उच्च अधिकारियों से करते हुए आवंटन प्रक्रिया को निरस्त कराने की मांग करेंगे वही जनपद सदस्यों ने बताया कि जनपद सीईओ का साफ़ साफ़ कहना है कि यह प्रक्रिया उनके अधिकार में नहीं है और वह इस संबंध में कुछ भी नहीं कर सकती है जनपद सदस्यों का कहना है कि यदि उन्हें नियम: आवंटन  राशि बराबर का नहीं मिलेगा तो वह उनकी शिकायत कलेक्टर , मुख्यमंत्री से करेंगे और न्याय के लिए आंदोलन भी करने की बात कही बहराल सत्ता पार्टी के जनपद सदस्यों का आवंटन के विरोध में मुखर होकर विरोध करना और अधिकारियों के चुप्पी कई सवाल खड़े करते हैं
श्रीमती राधा नायक जनपद सदस्य क्षेत्र क्र. - 17

 श्रीमती सरिता प्रधान जनपद सदस्य क्षेत्र क्र. - 20

 संजय चौधरी युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष सरायपाली
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY